![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-03.28.06-42.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-09-at-09.39.14-1024x768.jpeg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ‘ हालात-ए-शहर ‘ हल्द्वानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल के आदेशानुसार जनपद में हिस्ट्रीशीटरो/दुराचारियो के अवैध कार्यो में संलिप्तता तथा नशे के बढते कारोबार के रोकथाम हेतु प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी,क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री प्रमोद पाठक द्वारा क्षेत्र के समस्त 27 हिस्ट्रीशीटरो जिनमें 17 हिस्ट्रीशीटर मौजूद हैं, तथा 02 हिस्ट्रीशीटर वर्तमान में अवैध कार्यो में सम्मिलित रहने पर जेल में हैं, तथा 01 हिस्ट्रीशीटर HS NO.-27 ए रईस उर्फ बब्लू पुत्र स्व0 मौ0उमर अंसारी नि0 गफूर बस्ती थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल को दिनांक-10.09.21 को जिला बदर किया जा चुका हैं, तथा 07 हिस्ट्रीशीटर वर्तमान में लापता हैं, मौजूद 17 हिस्ट्रीशीटरो में से 12 हिस्ट्रीशीटरो को थाना हाजा बुलाकर परेड कराया गया। इसके अतिरिक्त 1.HS NO.-28 ए बिरजू पुत्र स्व0 मुन्ना लाल नि0 जवाहर नगर वर्तमान में गुब्बारे बेचने पहाड़ गया हैं, 2.HS NO.-30ए शाहबुद्दीन उर्फ साबू कसाई पुत्र अलाउद्दीन नि0 चमन फोटो स्टूडियो के पास बनभूलपुरा किसी कार्य से बरेली गया हैं। 3.HS NO.-26 ए रईस पुत्र जमील उर्फ युनूस नि0 वार्ड नं0 04 जवाहर नगर थाना बनभूलपुरा लम्बे समय से बीमार हैं, चलने फिरने में असमर्थ हैं। उक्त हिस्ट्रीशीटरो को आगामी चुनाव/पर्व के दृष्टिगत तथा क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत उचित हिदायत की गयी की किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधियो में संलिप्त रहने पर आवश्यक कठोर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी तथा गुण्डा एक्ट की कार्यवाही कर जिला बदर किया जायेगा तथा मौजूद हिस्ट्रीशीटरो को वर्तमान में लापता चल रहे 07 हिस्ट्रीशीटरो की तस्दीक हेतु हिदायत की गयी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-05-26-at-00.46.25-1024x768.jpeg)
परेड में 12 हिस्ट्रीशीटर क्रमशः
1- HS NO.-8A- संजय उर्फ चिता पुत्र रामभरोसे बाल्मिकी नि0 गाँधीनगर थाना बनभूलपुरा उम्र-43 वर्ष
2- HS NO.-10A-शराफत उर्फ शाकाल पुत्र अजीज नि0 इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-50 वर्ष
3- HS NO. -6A- इदरीश पुत्र इस्माईल नि0 ला0न0 15 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-50 वर्ष
4- HS NO.-17A -साजिद पुत्र साहिद नि0 इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-45 वर्ष
5- HS NO.-9A अजीम उर्फ अज्जू पुत्र मेहंदी हसन कुरैशी नि0 चोरगलिया रोड थाना बनभूलपुरा उम्र-42 वर्ष
6- HS NO.-13A राशिद पुत्र इब्राहिम निवासी ला0नं0-12,आजादनगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-43 वर्ष
7- HS NO.-19A इस्लाम उर्फ कालिया पुत्र अबरार निवासी वार्ड नंबर-24, गली नं0-18,थाना बनभूलपुरा नैनीताल उम्र-58 वर्ष
8- HS NO.-20A जमील अहमद पुत्र मुन्ना मियां उर्फ मुल्ला मियाँ नि0 वार्ड नंबर-28,सती कालौनी थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-48 वर्ष
9-HS NO.- 32A- अशोक उर्फ जोजो पुत्र सोहन लाल नि0 स्वामी बिहार गौजाजाली थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-58 वर्ष
10-HS NO.-4A इमरान पुत्र रहमत उर्फ रहमान निवासी ला0नं0-01, आजादानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-51 वर्ष
11-HS NO.-1B खलील पुत्र लईक नि0 ला0नं0 17 किदवई नगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-52 वर्ष
12- HS NO.-36B अंजार उर्फ आरिफ पुत्र निसार अहमद नि0 काबुल का बगीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-55 वर्ष मौजूद रहे। परेड में अनुपस्थित रहे अन्य हिस्ट्रीशीटरो को थाना हाजा तलब कर परेड कराया जायेगा। तथा लापता हिस्ट्रीशीटरो को शीघ्र अतिशीघ्र तस्दीक कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूलेऔर देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहरवेबसाइटwww.@halateshahar.inमेल आईडी atulagarwal9927@gmail.comन्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595
खबर शेयर करें…
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595