महाराजा अग्रसेन जी की 5146 वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनायी गयी

महाराजा अग्रसेन जी की 5146 वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनायी गयी
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ‘ हालात-ए-शहर ‘ हल्द्वानी | परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेन जी की 5146 वीं जयंती महोत्सव 9 अक्टूबर को कांता बैंकट हॉल, रामपुर रोड में बड़ी धूमधाम से मनायी गयी ।

सर्व प्रथम महाराजा अग्रसेन पार्क, महाराजा अग्रसेन प्याऊ , महाराजा अग्रसेन चौक पर माल्यार्पण का कार्यक्रम किया गया तत्पश्चात ध्वजारोहण,फिर 18 गोत्रों के प्रतीक अट्ठारह जोड़ों द्वारा हवन पूजन कार्यक्रम संपन्न किया गया। जयंती महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में दिनेश बंसल अधीक्षण अभियंता जल संस्थान मौजूद रहे । जूनियर व सीनियर दो वर्गों में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सीनियर ग्रुप में हर्षिल अग्रवाल प्रथम, जया अग्रवाल द्वितीय, संकल्प अग्रवाल और विभूति गोयल तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में एकांश अग्रवाल प्रथम, अवीशा अग्रवाल द्वितीय, वैष्णवी अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे। जज की भूमिका में सुजाता माहेश्वरी व कनक चंद्र रही।

यह भी पढ़ें 👉  डोलमार होटल में सफेदपोशो का अवैध कैसीनो संचालन बना राजनीति अखाडा ” सियासी भूचाल चुनावी हलचल ”

हाईस्कूल, इंटर व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह भी किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने सहभोज में प्रसाद ग्रहण किया।

यह भी पढ़ें 👉  आजादी के 75 वर्षाें बाद भी वन गुर्जर और खत्तावासियों को अपने मूलभूत नागरिक अधिकारों से वंचित ?

श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नीरज प्रभात गर्ग ने जयंती महोत्सव को सफल बनाने के लिए अग्रवाल समाज का, कार्यकर्ताओं का, आए हुए अतिथियों का व पत्रकार बंधुओं का धन्यवाद किया। संचालन महामंत्री आशुतोष अग्रवाल व दीपक अग्रवाल ने किया । जयंती महोत्सव में संरक्षक भगवान सहाय अग्रवाल, सुशील अग्रवाल पप्पी, बद्री प्रसाद गुप्ता, कैलाश चंद्र अग्रवाल, वेद प्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल मुन्ना, रामकिशोर अग्रवाल ,सचिव राजकुमार अग्रवाल, निशुल अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, संजय गोयल, पीयूष गोयल, अग्रसेन युवा समिति सरिल गोयल, शुभम अग्रवाल, अग्रवाल महिला समिति से रीता अग्रवाल ,संगीता मित्तल, गीतांजलि अग्रवाल, असीम सिंघल, बसंत अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क सुरक्षा सप्ताह की खुली कलई दो दिन में दो हादसे ज़िम्मेदार ?

देखे विडिओ

न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूलेऔर देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहरवेबसाइटwww.@halateshahar.inमेल आईडी atulagarwal9927@gmail.comन्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595

खबर शेयर करें…