सड़क सुरक्षा सप्ताह की खुली कलई दो दिन में दो हादसे ज़िम्मेदार ?

सड़क सुरक्षा सप्ताह की खुली कलई दो दिन में दो हादसे ज़िम्मेदार ?
ख़बर शेयर करें -

हादसे होते ही कुम्भकर्णी नींद से जागा प्रशासन कार्यवाही मात्र दिखावा 4 दिन बाद पुनः यथा स्थिति
जब जब हादसे होते है सड़को पर अधिकारी होते है ?
हल्द्वानी- स्कूल बसों के खिलाफ प्रशासन ने चलाया डंडा
सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने परिवहन विभाग के साथ की चेकिंग
दो स्कूल बसों को सीज कर दर्जनों चालान किये
स्कूल प्रबंधकों के साथ ही बस चालकों को नियमों का पालन करने की दी सख्त हिदायत।

  • HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी- जिले में अब घटनाओं के बाद ही जागता है जिला प्रशासन … वही जनताजनार्धन का कहना है कि जब भी कोई हादसा होता है चेकिंग के नाम पर दिखावा मात्र होता है आखिर ? अभी दो दिन पहले ही हल्द्वानी में तिकोनिया चौराहे पर निर्मला कोन्वेन्ट की बस डिवाइडर पर चढ़ी लाइट पोल टुटा लेकिन केवल जाँच की बात की गई –
यह भी पढ़ें 👉  कोविड 19 की गाईड लाइनों का पालन करे स्वस्थ रहे * शोएब अहमद
  • यदि बात की जाये तो चाहे सड़कों के गढ्ढे में अनियंत्रित होकर शिक्षक की मौत के बाद आनन फानन में गड्ढे भरने की कार्रवाई की गई हो, या फिर डेंगू से होने वाली पहली मौत के बाद प्रशासन द्वारा घरों में लारवा की चेकिंग में तेजी लाई गई हो, या फिर आज स्कूल बसों में ताबड़तोड़ चेकिंग की गई हो।
यह भी पढ़ें 👉  पुलिस के लिये बड़ी चुनौती साइबर क्राइम व ट्रैफिक कोतवाल एव एसओ पर होगी कार्यवाही *डीजीपी

यह सब दुर्घटनाओं के बाद हो रहा है लालकुआं में एक स्कूल बस पलट गई, इसके बाद शुरू हुआ चेकिंग का सिलसिला प्रशासन ने सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह और परिवहन विभाग के साथ मिलकर शहर भर में चेकिंग अभियान चलाया,

यह भी पढ़ें 👉  होमगार्ड स्वयंसेवक मुन्नी देवी का सेवाकाल पूर्ण करने के उपरांत कंपनी द्वारा विदाई समारोह आयोजित

लगभग 60 स्कूली बस को चेक किया गया जिसमें कई बस सीज की गई और दर्जनों के चालान किए गए इसके साथ ही स्कूल संचालकों और प्रबंधकों को नियमों का पाठ भी पढ़ाया गया लेकिन सवाल वही क्या हर बार हादसों से जागेगा प्रशासन ???