
हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | आज देश की जनता वैश्चिक महामारी कोविड-19 संक्रमण कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के चलते सावधानिया का पालन जैसे फेस मास्क सोशल डिस्टेंसिंग बार बार हाथो को धोना बाहर किसी भी खाद्य सामग्री को खाने से पढ़ी कर रही है ,वही हल्द्वानी हल्द्वानी मछली मुर्गा बकरा मार्केट में मिला जहा एक ओर नगर निगम द्वारा बनाये गए कूड़े घर में बाजार एव आसपास क्षेत्रों का कूड़ा डाला जाता है ,वही नगर निगम के एक कमरे को मीट मछली के गोदाम के लिए प्रयोग किया जा रहा है ,वही नगर निगम कूड़े की गाड़ी कड़ी है मक्खिया भिनक रही है , दूसरी ओर कारोबारियों द्वारा खुला मुर्गा बकरा मछली बेचीं जा रही है ,वही विगत कुछ माह पूर्व एस डी एम ,सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा सख्त हिदायत के साथ चालान भी काटे गए थे इसके बाबजूद भी नियमो की उड़ाई जा रही है धज्जिया





कोविड-19 संक्रमण के साथ अब एक नया संक्रमण ब्लैक फंगस ने उत्तराखंड राज्य एवं शहर में दस्तक दे दी डॉक्टर्स सलाह दे रहे हैं कि खुद साफ रहे अपने आसपास सफाई रखें ताजा खाना खाए किसी तरह की भी गंदगी हो तो तुरंत साफ करें ,लेकिन वही देखा गया कि पैसा कमाने की चाहत में हल्द्वानी मछली मुर्गा बकरा मार्केट के कारोबारी लगातार इन बातो को नज़रअंदाज़ करते दिखाई दे रहे है , सोमवार के दिन कोविड-19 का समय खत्म होने के बाद भी मछली मुर्गा बकरा मार्केट खुली थी और सफाई का क्या है , मछली रखने के बॉक्स भी नगर निगम की दुकान के बाहर रखे देखे जा सकते हैं मक्खियों का आलम यह है कि कहां नहीं जा सकता ऐसे में बिकने वाला मछली मुर्गा बकरा के मीट संक्रमित हो सकता है , जिसके खाने से घातक बीमारियों की चपेट में आम आदमी आ सकता है ,


क्या स्वास्थ्य विभाग को इंतजार है किसी महामारी का जिसके बाद यहां का ध्यान आएगा नगर निगम मैं भी स्वास्थ्य अधिकारी है और अलग से भी फूड अधिकारी भी यहां बैठते हैं


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595