रात्रि कर्फ्यू चेकिंग के दौरान एस.एस.पी. नैनीताल ने मातहतो को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ख़बर शेयर करें -

NEWS हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के दृष्टिगत जहां एक ओर आम जनमानस कोरोना महामारी की भयंकर त्रासदी से त्रस्त-ग्रस्त है वहीं दूसरी ओर जनता की सुरक्षा मैं तैनात पुलिस बल जनपद में अपराध एवं कानून व्यवस्था कायम करने के साथ-साथ लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु निरंतर प्रयासरत है। कोरोना महामारी के दृष्टिगत राज्य सरकार/जिला प्रशासन द्वारा जनहानि को रोकने हेतु रात्रि कर्फ्यू एवं लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगाए गए हैं। रात्रि कर्फ्यू का धरातल स्तर पर जायजा आज सायंकालीन एस.एस.पी. नैनीताल श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा लिया गया तो सभी ड्यूटिया चाक-चौबंद पाई गई।
एस.एस.पी. नैनीताल द्वारा आज सायंकालीन ही भविष्यतम परिस्थितियों से निपटने हेतु हल्द्वानी सर्किल के समस्त थाना/चौकियों (कोतवाली हल्द्वानी, थाना बनभूलपुरा, मुखानी, काठगोदाम) को बुलाकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उनके द्वारा बताया गया कि।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धारचूला में आपदा प्रभावित पीड़ित परिवारों से मिले

1-बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत बॉर्डर चेकिंग से ही कांटेक्ट ट्रेसिंग की व्यवस्था लागू की जाए जिससे जनपद में संक्रमण की रफ्तार को रोका जा सके।
2-बाहरी राज्यों/जनपदों से जनपद नैनीताल आने वाले वाहन/व्यक्तियों की सघनता के साथ आवश्यक दस्तावेजों चेकिंग करने के उपरांत ही प्रवेश किया जाए।
3-पुलिस द्वारा रिस्पांस टाइम कम करके जनता के प्रति पुलिस की भूमिका को और बेहतरीन की जा सकती है इससे आम जनमानस का पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत होगा।
4- विगत दिनों कोरोना संक्रमण से संक्रमित पुलिसकर्मियों से संबंधित अधिकारीगण लगातार कांटेक्ट में रहे तथा उनका मनोबल बढ़ाये।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश सरकार की उपलब्धिया गर्भवती महिला को ले जा रही एम्बुलेंस स्टीयरिंग लॉक होने से छत पर गिरी

5- जनपदीय पुलिस कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में विशेष जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को अधिकाधिक मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु जागरूक करें जिससे संक्रमण की चेन तोडी जा सके।

  1. सभी पुलिसकर्मी जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के साथ-साथ स्वयं का भी विशेष ध्यान रखे तथा ड्यूटी के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का अवश्य ध्यान रखें।
  2. राज्य सरकार/जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 संक्रमण को रोकने हेतु लगाए गए नाईट कर्फ्यू एवं लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों का कडाई के साथ अनुपालन कराये तथा पालन ना करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाए।

निकट भविष्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए isolation bed एवं ऑक्सीजन सिलेंडरों की अधिकाधिक आवश्यकता पड़ सकती है। अतः भविष्यतम परिस्थितियों को ध्यान में रखकर पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल एवं हल्द्वानी कोतवाली प्रांगण में कुल 12 बेड जिसमें 06 आइसोलेशन बेड 06 ऑक्सीजन सिलेंडर बेड की व्यवस्था पुलिस एवं पुलिस के पारिवारिक सदस्यों हेतु रिजर्व रूप में बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने वायरस से ग्रसित पशुओं मवेशियों के टीकाकरण करने हेतु मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर इलाज करने के दिए निर्देश

गोष्टी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल, निरीक्षक अभिसूचना इकाई नैनीताल, यातायात प्रभारी हल्द्वानी, प्रभारी सीपीयू, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, मुखानी, काठगोदाम सहित संबंधित चौकी प्रभारी, पी.आर.ओ. एस.एस.पी. नैनीताल एवं ड्यूटीरत पुलिसकर्मी गण मौजूद रहे

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...