![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-01-at-14.10.41-1024x682.jpeg)
NEWS हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के दृष्टिगत जहां एक ओर आम जनमानस कोरोना महामारी की भयंकर त्रासदी से त्रस्त-ग्रस्त है वहीं दूसरी ओर जनता की सुरक्षा मैं तैनात पुलिस बल जनपद में अपराध एवं कानून व्यवस्था कायम करने के साथ-साथ लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु निरंतर प्रयासरत है। कोरोना महामारी के दृष्टिगत राज्य सरकार/जिला प्रशासन द्वारा जनहानि को रोकने हेतु रात्रि कर्फ्यू एवं लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगाए गए हैं। रात्रि कर्फ्यू का धरातल स्तर पर जायजा आज सायंकालीन एस.एस.पी. नैनीताल श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा लिया गया तो सभी ड्यूटिया चाक-चौबंद पाई गई।
एस.एस.पी. नैनीताल द्वारा आज सायंकालीन ही भविष्यतम परिस्थितियों से निपटने हेतु हल्द्वानी सर्किल के समस्त थाना/चौकियों (कोतवाली हल्द्वानी, थाना बनभूलपुरा, मुखानी, काठगोदाम) को बुलाकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उनके द्वारा बताया गया कि।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-01-at-14.10.42-1-1024x682.jpeg)
1-बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत बॉर्डर चेकिंग से ही कांटेक्ट ट्रेसिंग की व्यवस्था लागू की जाए जिससे जनपद में संक्रमण की रफ्तार को रोका जा सके।
2-बाहरी राज्यों/जनपदों से जनपद नैनीताल आने वाले वाहन/व्यक्तियों की सघनता के साथ आवश्यक दस्तावेजों चेकिंग करने के उपरांत ही प्रवेश किया जाए।
3-पुलिस द्वारा रिस्पांस टाइम कम करके जनता के प्रति पुलिस की भूमिका को और बेहतरीन की जा सकती है इससे आम जनमानस का पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत होगा।
4- विगत दिनों कोरोना संक्रमण से संक्रमित पुलिसकर्मियों से संबंधित अधिकारीगण लगातार कांटेक्ट में रहे तथा उनका मनोबल बढ़ाये।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-01-at-14.10.43-1024x682.jpeg)
5- जनपदीय पुलिस कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में विशेष जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को अधिकाधिक मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु जागरूक करें जिससे संक्रमण की चेन तोडी जा सके।
- सभी पुलिसकर्मी जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के साथ-साथ स्वयं का भी विशेष ध्यान रखे तथा ड्यूटी के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का अवश्य ध्यान रखें।
- राज्य सरकार/जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 संक्रमण को रोकने हेतु लगाए गए नाईट कर्फ्यू एवं लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों का कडाई के साथ अनुपालन कराये तथा पालन ना करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाए।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-01-at-14.10.42-1-1-1024x682.jpeg)
निकट भविष्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए isolation bed एवं ऑक्सीजन सिलेंडरों की अधिकाधिक आवश्यकता पड़ सकती है। अतः भविष्यतम परिस्थितियों को ध्यान में रखकर पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल एवं हल्द्वानी कोतवाली प्रांगण में कुल 12 बेड जिसमें 06 आइसोलेशन बेड 06 ऑक्सीजन सिलेंडर बेड की व्यवस्था पुलिस एवं पुलिस के पारिवारिक सदस्यों हेतु रिजर्व रूप में बनाए गए हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-01-at-14.10.42-1024x682.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-03.28.06-16.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-03-31-at-12.04.57-24-1024x640-16.jpeg)
गोष्टी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल, निरीक्षक अभिसूचना इकाई नैनीताल, यातायात प्रभारी हल्द्वानी, प्रभारी सीपीयू, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, मुखानी, काठगोदाम सहित संबंधित चौकी प्रभारी, पी.आर.ओ. एस.एस.पी. नैनीताल एवं ड्यूटीरत पुलिसकर्मी गण मौजूद रहे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595