
हालात-ए-शहर( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | अल्मोड़ा ,कोरोना की इन विपरीत परिस्थितियों में कई लोग ऐसे भी है जो निस्वार्थ भाव से लगातार दिन रात जरुरतमंदो की मदद कर रहे है! कुछ दिनों पूर्व जब बाजार में आक्सीमीटर की भारी कमी आ गई थी तो ऐसे में अल्मोड़ा के समाजसेवी एवं प्रकाश इलेक्ट्रिटॉनिक के स्वामी एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी ने वक़्त की नजाकत को समझते हुए जरुरतमंदो में ऑक्सीमीटर का वितरण की बात कहीं थी तथा अपील की थी कि जो भी जरुरतमंद हो वे उनसे संपर्क करके ऑक्सीमीटर प्राप्त कर सकते है! पोर्टल व पेपर के माध्यम से रावत व श्रीमती जोशी ने मोबाइल नम्बर भी जनता को उपलब्ध कराये थे! तबसे लगातार अल्मोड़ा नगर में ही नहीँ बल्कि आसपास के ग्रामीण छेत्रो के जरुरतमंद लोग रावत से ऑक्सीमीटर के लिए संपर्क कर रहे है!! पिछले चार दिनों में रावत व श्रीमती जोशी के द्वारा लगभग दो सौ ऑक्सीमीटर जनता को निशुल्क वितरित किये गए है!






जो लोग स्वयं आने में असमर्थ है वह लोग दूरभाष पर उनसे संपर्क कर रहे हैं तथा जरूरतमंदों को प्रकाश रावत के द्वारा उनके घर जाकर भी ऑक्सीमीटर दिए जा रहे हैं पिछले दिनों से हो रही तेज बारिश में भी रावत लगातार जरूरतमंदों के घर जाकर ऑक्सीमीटर उपलब्ध करा रहे हैं विगत रात्रि भी एक परिवार को ऑक्सीमीटर कि आवश्यकता होने पर प्रकाश रावत ने स्वयं उनके घर जाकर उनको ऑक्सीमीटर वितरित किए! इसके अलावा जरूरतमंदों को प्रकाश रावत व श्रीमती जोशी स्टीमर, सैनिटाइजर, मास्क भी वितरित किये जा रहे है! अल्मोड़ा से लगते हुए हवालबाग आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भी राष्ट्रीय जन सेवा समिति द्वारा ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर, स्टैमर व मास्क उपलब्ध किये गए

प्रकाश रावत व श्रीमती जोशी ने अपील की है कि जो भी वाकई में जरुरतमंद हो वो उनसे संपर्क कर सकता है!
जरुरतमंदो को उनके द्वारा ऑक्सीमीटर, स्टीमर, सैनिटाइजर तथा मास्क निशुल्क वितरण किया जायेगा!!
रावत व श्रीमती जोशी ने कहा कि ऐसे ही विपरीत समय में वह जनता के साथ खड़े हैं तथा उनसे जरूरतमंदों की जितनी मदद हो पाएगी वह करेंगे ऐसे विपरीत समय में वर्ष व्यापारी प्रकाश रावत व पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी का यह प्रयास वास्तव में सराहनीय है और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के व्यक्तियों सहित उनकी इस निशुल्क सेवा का लाभ उन लोगों को मिल रहा है जो वास्तव में जरूरतमंद है


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595