

हालात-ए-शहर ( संवाददाता अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | दिनांक 10.08.2021 को आकाश सागर पुत्र स्व0 राजू सागर निवासी भीमनगर, नई बस्ती, कब्रिस्तान गेट, लाईन नम्बर 16, वार्ड नम्बर 27 बनभूलपुरा मय अपने मित्र पंकज सागर पुत्र स्व0 बनवारी लाल सागर निवासी उपरोक्त के उपस्थित थाना आकर एक तहरीर निसार उर्फ बाबू निवासी इन्द्रानगर जो सट्टे कारोबार करता है जिसके सट्टे के कारोबार में कुछ गड़बड़ होने पर मुझे व मेरे मित्र को उक्त निसार को रू0 57 हजार देने थे, जिस पर निसार द्वारा मुझे व मेरे मित्र को दिनांक 10.08.2021 तक का समय दिया था। परन्तु हम लोगो के पास पैसे न हो पाने के कारण हमारे साथ निसार व उसका मित्र मुसर्रत निवासी इंदिरा नगर द्वारा दिनांक 10.08.2021 को अपने घर पर हमारे साथ मारपीट की गयी।













इसके बाद रात में यह लोग हमें बागजाला स्थित अपने दूसरे घर में ले गये और वहॉ भी हमारे साथ मारपीट की गयी और पैसे का इंतजाम न होने पर हमे जान से मारने की धमकी दी गयी । मुझे व मेरे मित्र का निसार व मुर्सरत ने रात भर अपने आफिस इंदिरानगर व कभी बागजाला में कमरे में बंद करके रखा था। प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा एफआईआर न0-277/21 धारा-323/342/506 आईपीसी बनाम निसार व मुसरत पंजीकृत कर विस्तृत विवेचना उ0नि0 मनोज पाण्डेय के सुपुर्द की गई । श्रीमान SSP नैनीताल महोदय के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्क्ष प्रमोद पाठक द्वारा उ0नि0 निरीक्षक मनोज पाण्डेय के निर्देशन में एक टीम गठित की गई

जिनके द्वारा दिनांक-14.08.2021 को इन्द्रानगर फाटक के पास से पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त नामजद अभियुक्त क्रमशः1- मो0 निसार पुत्र नूर मौहम्मद नि0 नूरी मस्जिद के पास इन्द्रानगर थाना वनभूलपुरा उम्र 42 वर्ष, 2- मुसरत पुत्र कुदरत अली नि0-इन्द्रानगर साबरी मस्जिद के पास थाना वनभूलपुरा उम्र-34 वर्ष जो अपनी उपस्थिती को लागातार छुपा रहे थे तथा पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार हो गये थे अभियुक्त निसार अहमद को जो अपने वकील से मिलने जा रहा था मुखबिर की सूचना पर दिनांक 13.08.2021 समय रात्रि 22.30 बजे तथा अभियुक्त मुसरत को दिनांक 14.08.2021 समय 15.45 बजे गिरफ्तार कर मा0न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है ।


अभियुक्त निसार का आपराधिक इतिहास:-
1- FIRNO-06/15 धारा-13 जीएक्ट
2- FIRNO-39/15 धारा-13 जीएक्ट
3- FIRNO-56/16 धारा-13 जीएक्ट
4- FIRNO-219/19 धारा-13 जीएक्ट
5- FIRNO-241/20 धारा-13 जीएक्ट
6- FIRNO-277/21 धारा- 323/342/506 आईपीसी
अभियुक्त मुसरत का आपराधिक इतिहास:-
1- FIRNO-134/15 धारा-398/401 आईपीसी
2- FIRNO-131/17 धारा-3/5/11 उ0गौवंश सरक्षण अधि0
पुलिस टीम
उ0नि0 मनोज पाण्डेय
कानि0 दिलशाद अहमद
कानि0 प्रमोद भट्ट
कानि0 ललित मेहरा
विवेचक:-
उ0नि0 मनोज पाण्डेय (थाना बनभूलपुरा)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595