स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को याद करते हुए किया नमन

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को याद करते हुए किया नमन
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर ( संवाददाता अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | स्वतंत्रता प्राप्ति के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उत्तराखण्ड कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष सुमित हृदयेश द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों एवं उत्तराधिकारियों को अपने आवास संकलन सिविल लाइन्स पर अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। सुमित हृदयेश ने अपने नाना स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 टीका राम पाठक को याद करते हुये स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया और कहा कि सेनानियों के बलिदान को हमेशा याद रखा जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  स्कूटी कैंटर की भिड़ंत में युवती की दर्दनाक मौत

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों में बी0सी0 पाण्डे, ललित पन्त, एन0सी0 पाण्डे, बी0 शुक्ला, सुशीला पन्त, दीपा पाण्डे, बीना बेलवाल, हेमा पन्त, माधवी बेलवाल, तारा जोशी, नन्दी देवी भट्ट, राकेश बेलवाल, मूल चन्द्र गुप्ता, शेर सिंह, सजेन्द्र सिंह चौहान (जैकी), बची राम वारियाल, मयंक शुक्ला, बी0एस0 डोंढाल, अजय शर्मा, नन्द किशोर भट्ट, श्री धर्मपाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस स्वागत कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, प्रदेश महामंत्री गोबिन्द बिष्ट, संदीप भैसोड़ा, सतनाम सिंह मंगा, प्रदीप बिष्ट आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।