![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/WhatsApp-Image-2021-07-13-at-07.00.32-1024x768.jpeg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ,हालात-ए-शहर ,हल्द्वानी- देश की प्रचंड बहुमत की सरकार के प्रवक्ता के द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर दीपक बल्यूटिया का कहना है | कि इस बयान की जितनी भी निंदा की जाए कम है उनका कहना है कि भाषा हमेशा मर्यादित होनी चाहिए विपक्ष की पार्टी के होने के नाते जन मुद्दे उठाने जनता की बात जानने रखने का अधिकार संविधान ने देश के प्रत्येक नागरिक को दिया है , यदि हम पूछते हैं पुलवामा अटैक में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हुए थे 70 जवान घायल हुए थे ,भारी मात्रा में आरडीएक्स देश में कौन लाया आज जो हमारे सीआरपीएफ जवानो के गुनहगार देश में कहां है ऐसे गुनहगारों को आज तक कोई सजा क्यों नहीं , मिली जांच कहां तक आगे बढ़ी यदि हम पूछते हैं तो हमसे कहा जाता है कि हम किसी देश के हितैषी हैं अन्य किसी देश के हितेषी हैं प्रत्येक बात को राजनीति से जोड़ दिया जाता है जैसे आज समाचार पत्रों में चमोली की खबर प्रकाशित हुई है बाड़ामती इलाके में पड़ोसी मुल्क चीन के जवान पाए गए , सरकार से इस विषय में सवाल जवाब करना आम व्यक्ति का फर्ज बनता है यदि आज सरकार से इस विषय में सवाल करें यदि हम आज सरकार से यही सवाल पूछते हैं की चमोली इलाके में घुसपैठ हुई या नहीं हुई हमको कहा जाता है कि आप तो चाइनीस है यदि हम पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से संबंधित किसी भी बात पर कोई सवाल करते हैं तब कहा जाता है आप तो पाकिस्तानी है वही दीपक का कहना है कि वर्तमान सरकार के द्वारा इन 5 वर्षों में केवल देश की जनता को जाति और धर्म इसमें बाटा है जो कार्य पाकिस्तान करना चाहता था इस देश को बांटना उसका काम बहुत ही आसान कर दिया वर्तमान सरकार ने लोगों को धर्म जाति के नाम पर बांटने का काम हमारा देश धर्मनिरपेक्ष देश कहलाता था आज आपस में ही देश की जनता को उलझा कर रख दिया है वही उनका कहना है कि क्या सरकार अन्य देशों की ऐसी ही मदद कर रही हैं
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
देखे विडिओ
न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष **हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूलेऔर देखते रहे खबरे हल्द्वानी से **अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहरवेबसाइटwww.@halateshahar.inमेल आईडी atulagarwal9927@gmail.comन्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये *9927753077 ** 6399599595
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595