सैकड़ों लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन

सैकड़ों लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन
ख़बर शेयर करें -

कांग्रेसी नेता हेम आर्या के नेतृत्व ली पार्टी की सदस्यता
संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प

संवाददाता अतुल अग्रवाल ,हालात-ए-शहर ,हल्द्वानी- चोपड़ा गांव में हुई कांग्रेस की बैठक में संगठनात्मक मजबूती पर जोर दिया गया। गांव के सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस पार्टी पर विश्वास जता सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेसी नेता हेम आर्या ने लोगों से कांग्रेस की नीति रीती को गांव-गांव पहुंचाने का आह्वान किया।


कांग्रेस नेता हेम आर्या के नेतृत्व में चोपड़ा गांव में संगठन की बैठक हुई। ब्लॉक अध्यक्ष जेडी कत्यूरा ने संगठन की मजबूती को कार्य करने का आह्वान किया। कांग्रेसी नेता हेम आर्या ने कहा कि कांग्रेस की नीति रीती को गांव-गांव पहुंचाना जरूरी है। कहा कि महंगाई से आम जनता परेशान है आगामी विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय रक्षा एवं राज्यमंत्री अजय भट्ट ने मुख्य अतिथि के रूप में सुशीला तिवारी हॉस्पिटल मैं दीप प्रज्वलित कर जन औषधि दिवस का शुभारंभ किया>>देखे VIDEO

पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में कमल जोशी, दिनेश, शंकर राम जोशी, योगेश जोशी, रमेश आर्या, नवीन चन्द्र, रवींद्र नाथ, पंकज कुमार, कमलेश, दिनेश चन्द्र, हरीश कुमार, प्रकाश चन्द्र, किशन राम, जीवन राम, भैरव राम, बची राम, नरेंद्र किशोर, आनन्द कुमार, रोहित कुमार, लक्ष्मी देवी, बचुली देवी, सरस्वती देवी, मंजू देवी, पनुली देवी, पूजा देवी, गंगा देवी, रजुली देवी, हंसी देवी, शोभा देवी, संगीता देवी, सुहानी देवी, गीता देवी, जीवन्ती देवी, सूरज कुमार, दीपक चन्द्र, राजेंद्र लाल, कमलेश, हरीश सिंह जीना, पंकज कुमार, किशोर कुमार, नीरज कुमार, हरीश चन्द्र, आनन्द कुमार, ईश्वर सिंह जीना, देवेन्द्र सिंह जीना, कुन्दन सिंह नेगी, हरेन्द्र सिंह जीना, जीवन सिंह, पृथ्वी पाल सिंह, हरीश राम, शंकर सिंह, पूरन सिंह, गोपाल सिंह, गोपाल दत्त दानी, रूकमा देवी, भावना देवी, मुन्नी देवी, इन्द्रा देवी आदि रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस बटबृक्ष पर पतझड़ ( इस्तीफ़ो ) का प्रकोप जारी पार्टी को वजूद बचाना न पड़ जाये भारी,,,,,,,,

न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष **हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूलेऔर देखते रहे खबरे हल्द्वानी से **अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहरवेबसाइटwww.@halateshahar.inमेल आईडी atulagarwal9927@gmail.comन्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये *9927753077 ** 6399599595

जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,, ‘‘हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में द्ष्टि वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की...