![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-04-30-at-10.00.54-711x1024.jpeg)
NEWS हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | उत्तराखण्ड कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कहा अस्पतालों में बेड नही होने की वजह से बीमार लोग विवश होकर घरों में हैं, जिन्हें उपचार नहीं मिल पा रहा है और ना ही इनके उपचार की कोई व्यवस्था है। घरों में मजबूरी वश रह रहे बीमार को यदि आक्सीजन की ज़रूरत है तो अत्यंत जटिल प्रक्रिया के चलते बमुश्किल किसी भाग्यशाली को घण्टों लाइन में लगकर आक्सीजन मिल पाती है।जटिल प्रक्रिया के चलते समय से आक्सीजन व इलाज ना मिल पाने से कई की जान को ख़तरा हो जाता है। सरकार को चाहिए कि सबसे पहले एक कंट्रोल रूम स्थापित करे जहाँ लोग फ़ोन पर अपनी परेशानी साझा कर सके साँथ एक डाक्टर का पनेल जो लोगों को फ़ोन पर परामर्श दे सके।ऐसे लोग जो अस्पताल जाने में असमर्थ हैं उनकी सहायता व निगरानी व इलाज सुनिश्चित कराने के लिए मोबाइल टीम गठित करे, जिसके पास इलाज से सम्बंधित आवश्यक इमर्जेंसी किट व दवाइयाँ हर समय हों।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/04/FFF-BORD-3-1024x576.jpg)
घरों में मजबूरीवश रह रहे लोगों को आक्सीजन की आवश्यकता पड़ने पर घरेलू गैस की तर्ज़ पर आक्सीजन सिलेण्डरों के वितरण व इलाज की व्यवस्था करे ताकि लोगों से समय इलाज मिल सके।आर०टी०पी०सी०आर० की जाँच तेज की जाए ताकि समय से इलाज की दिशा तय हो सके। वृद्ध और असह्य लोग जो आर०टी०पी०सी०आर० की जाँच के लिए बनाए गए केंद्र तक नहीं जा सकते हैं उनकी जाँच की जाँच रिपोर्ट की व्यवस्था घरों पर ही की जाए।
दीपक बल्यूटिया ने कहा कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 में प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार के प्रावधानो के तहत प्रत्येक व्यक्ति स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राप्त करने का अधिकारी है व उसका मौलिक अधिकार है, जिसे घोषित आपातकाल में भी समाप्त नही किया जा सकता है। सरकार को चाहिए कि वो अपने कर्तव्य का बखूबी निर्वाहन करे ताकि लोगों के मौलिक अधिकारों की रक्षा की जा सके।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-03.28.06-128.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595