![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/IMG20210506161614-1024x485.jpg)
NEWS हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | ललित आर्य महिला इंटर कॉलेज में ईद-उल-फितर ईद के त्यौहार को लेकर अमन कमेटी की एक बैठक संम्पन्न हुई। बैठक में शासन-प्रशासन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम हल्द्वानी विवेक राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर, सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र चौहान, थाना अध्यक्ष बनभूलपुरा प्रमोद पाठक ,इमाम हजरत ,समाजवादी पार्टी प्रमुख महासचिव शोएब अहमद ,अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ,पार्षद गण, उमेर मतीन , शहर के संभ्रांत नागरिक, आदि लोगों ने शिरकत की।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/IMG20210506161720-1024x485.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-03.28.06-55.jpeg)
बैठक के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह एवम एसडीएम हल्द्वानी विवेक राय के द्वारा बताया गया कि सब लोगों से ईद की नमाज सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड-19 संक्रमण की गाइड लाइन के अनुसार अदा करने की बात कही गई है। जिसमें सभी लोगों ने उनको आश्वासन दिया है, कि हम नमाज को कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार ही अदा करेंगे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-06-at-20.53.59.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-06-at-20.33.59-1024x577.jpeg)
अमन कमेटी की बैठक में शोएब अहमद का कहना है कि, कोविड-19 संक्रमण जो कि एक सांस जनित बीमारी है। उनके द्वारा शासन-प्रशासन के उच्चाधिकारियों को इस बात से भी अवगत कराया, कि गौलापार में ट्रेंचिंग ग्राउंड हल्द्वानी में विगत कई महीनो से लगातार आग लग रही है। आग से उठता धुआ ज़हरीली गैस में तब्दील हो क्षेत्र के हज़ारो लोग सांस की बीमारी से संक्रमित हो रहे है , कई लोगो अपनी ज़िन्दगी भी गवा चुके है । ऐसे में कोविड-19 संक्रमण बढ़ने की संभावनाए अधिक है। शासन-प्रशासन के मौजूद अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया, कि आग को तुरंत बुझाने के लिए नगर निगम को आदेशित करते हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-06-at-20.46.21-1024x653.jpeg)
अमन कमेटी की बैठक में अल्पसंख्यकने सभी लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचने की अपील की।
अल्पसंख्यक का कहना कि हम लोग जैसे अब तक नमाज अदा करते रहे हैं। इसी तरह नमाज अदा करते रहें, और कोविड-19 संक्रमण ना फैले सरकार की बनाई गाइडलाइन का पालन करें। साथ ही नगर निगम से मौजूद सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र चौहान को ट्रेंचिंग ग्राउंड की आग बुझाने व तुरंत पानी भेजने को कहा, जिस पर सहायक नगर आयुक्त द्वारा आश्वासन दिया गया, कि ट्रेंचिंग ग्राउंड की आग बुझाने के लिए नगर निगम अपने स्तर से हर संभव प्रयास करेगा।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/FFF-BORD-35-1024x576.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-03-31-at-12.04.57-24-1024x640-52.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595