कुमाऊं में सात महीने में जमकर पकड़ी गई चरस, स्मैक और नशे के इंजेक्शन व कैप्सूल, शराब और बाघ की खाल भी हुई बरामद-आई जी कुमाँऊ

कुमाऊं में सात महीने में जमकर पकड़ी गई चरस, स्मैक और नशे के इंजेक्शन व कैप्सूल, शराब और बाघ की खाल भी हुई बरामद-आई जी कुमाँऊ
ख़बर शेयर करें -

” HS NEWS ” ATUL AGARWAL , HALDWANI | आज दिनांक 26-07-2023 को पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र डॉ. नीलेश भरणें द्वारा, पुलिस महानिदेश उत्तराखण्ड अशोक कुमार ( आई0पी0एस0) द्वारा दिनांक 30-06-2023 को आयोजित गोष्ठी के क्रम में कुमायूँ परिक्षेत्र के समस्त जनपदों के एस0ओ0जी0 तथा ए0एन0टी0एफ0 के द्वारा किये गये दिनांक 01-01-2023 से 20-07-2023 तक के कार्यों की समीक्षा की, समीक्षा के दौरान —– एस0ओ0जी0———-के कार्य

1- एस0ओ0 ऊधमसिंहनगर द्वारा 313.96 ग्राम स्मैक, 1.350 किग्रा. चरस, 58.400 किग्रा. गांजा, 519 नशीले इन्जेक्शन, 11534 नशीले कैप्सूल, 2208,500 रुपये के नकली करेन्सी, 08 तमंचे व उपकरण, 112 पेटी देशी शराब मय फैक्ट्री, 40 लीटर देशी (12 ड्रम), 06 पेटी अंग्रेजी शराब, तथा 409 लीटर कच्ची शराब खाम बरामद व 43900 रु0 मे जुआ/सट्टा बरामद किया ।
2- एस0ओ0जी0 जनपद नैनतील द्वारा 3 किलो 980 ग्राम चरस, 01 किलो 286 ग्राम स्मैक,01 तेंदुये की खाल, 776 ग्राम यारसा गम्बू, 290 पेटी अंग्रेजी शराब, तथा 30900 रु0 जुआ-सट्टा बरामद किया तथा 80 गुमशुदा बच्चों के बरामद किया ।
3- एस0ओ0जी0 अल्मोडा द्वारा 2 किलो 717 ग्राम चरस, 226.9 ग्राम स्मैक,02 किलो 03 ग्राम अफीम,170 किलो व 67 ग्राम गांजा, 01 तेंदुये की खाल, 192 पेटी अंग्रेजी शराब तथा 21 गुमशुदा की बरामदगी ।
4- एस0ओ0जी0 बागेश्वर द्वारा 4 किलो 6 ग्राम चरस, 23.54 ग्राम स्मैक 29 पेटी अंग्रेजी/देशी शराब, तथा 10 गुमशुदा बरामद ।
5- एस0ओ0जी0 पिथौरागढ द्वारा 06 किलो 578 ग्राम चरस, 106.22 ग्राम स्मैक, एक 12 बोर बंदूक व 06 जिंदा कारतूस, 113 पेटी 08 बोतल, 20 पव्वे अंग्रेजी शराब, 41790 रु0 का जुआ सट्टा तथा 23 गुमशुदा बरामद किये ।
6- एस0ओजी0 चम्पावत द्वारा 7 किलो 418 ग्राम चरस, 266 ग्राम 90 मिलीग्राम स्मैक, 442 बोतल देशी , 212 बोतल अंग्रेजी शराब, जुआ /सट्टा रु0 5,05000 तथा 49 गुमशुदा को बरामद किया ।

यह भी पढ़ें 👉  डीजीपी अशोक कुमार ने धर्मांतरण कानून को लेकर कहा एलआईयू और पुलिस रहें सतर्क

ए0एन0टी0एफ0 द्वारा उपरोक्त अवधि में कार्यवाही ———
1- ऊधमसिंहनगर द्वारा 80.51 ग्राम स्मैक, 3.004 किग्रा. चरस, 85.196 किग्रा. गांजा,494 नशीले इन्जेक्शन, 11870 बरामद किया कर कुल 18 अभियोगों में 27 अभियुक्त गिरप्तार किये ।
2- नैनीताल द्वारा 729 ग्राम स्मैक, 11.781 किग्रा. चरस, ,257 नशीले इन्जेक्शन, बरामद कर कुल 31 अभियोगों में 39 अभियुक्त गिरप्तार किये ।
3- अल्मोडा द्वारा 226,9 ग्राम स्मैक, 2.717 किग्रा. चरस, ,2.003 ग्राम अफीम बरामद कर कुल 19 अभियोगों में 30 अभियुक्त गिरप्तार किये ।
4- बागेश्वर द्वारा 23.54 ग्राम स्मैक, 4.016 किग्रा. चरस, बरामद कर कुल 7 अभियोगों में 9 अभियुक्त गिरप्तार किये ।

यह भी पढ़ें 👉  गर्मियों में पेयजल की समस्या से निबटने के लिए जल संस्थान ने कसी कमर

समीक्षा के उपरान्त पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा निम्न निर्देश निर्गत किये गये ।
1- जनपद ऊधमसिंहगर तथा नैनीताल में एस0ओ0जी0 तथा ए0एन0ट0एफ0 की टीमें अलग- अलग रहेंगी जिनका परिवेक्षण जनपद स्तर पर पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा किया जायेगा ।
2- पर्वतीय जनपदों में एस0ओ0जी0 तथा ए0एन0टी0एफ0 संयुक्त रुप से कार्य करेंगें ।
3- यदि किसी जनपद में जनशक्ति कम है तो पत्राचार करें टीम में नये कार्मिकों की तैनाती की जाये ।
4- एक माह बाद पुनः उपरोक्त टीम की समीक्षा की जायेगी जिसका कार्य उत्कृष्ट होगा उसे पुरुस्कृत तथा जिसका कार्य संतोषजनक नहीं होगा उसके

यह भी पढ़ें 👉  रेशमा निकली स्मैक तस्कर अनस शमीमजहां पत्नी मौ0 जुनैद को करता था स्मैक सप्लाई पुलिस ने हथकड़ी लगाई

विरुध कार्यवाही भी की जायेगी ।
5- रेंज स्तर पर गठित एन्टी न्यूसेंस स्कार्ड द्वारा यदि किसी थाना क्षेत्रान्तर्गत कोई बडी कार्यवाही की तो उस क्षेत्र के थाना प्रभारियों पर भी कार्यवाही होगी ।
उपरोक्त गोष्टी में समस्त जनपदों के क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, एसओजी प्रभारी, एनटीएफ प्रभारी तथा उनकी टीम में मौजूद रही
मीडिया सेल कुमायूँ रेंज ह्ल्द्ववानी ।

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...