ऊर्जा प्रदेश में विधुत बिलो के बढ़े दामों के विरोध में आम आदमी पार्टी अब सड़कों पर

ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | ऊर्जा प्रदेश में बिजली के बढ़े दामों और उपभोक्ताओं के अनाप-शनाप बिलों के विरोध में आम आदमी पार्टी अब सड़कों पर उतर आई है इसी क्रम में आम आदमी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे आन्दोलन के चलते पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दमूवाढुंगा में दोपहर बुधवार 7 जुलाई को प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया साथ ही यज्ञ करा कर उसमें बिजली के बिलों की आहुति दी गई।

प्रदर्शनकारियो ने कहा कि कोरोना काल में बढ़ती बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी व बिलों में बरती जा रही अनियमितताओं से आम जनता परेशान है, राज्य सरकार उर्जा प्रदेश के नाम पर लोगों को छलने का कार्य कर रही है। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे आप प्रवक्ता समित टिक्कू ने कहा कि सरकार पूरी तरह से बिजली की पूर्ती उपभोक्ताओं तक नहीं कर पा रही है लेकिन बिजली के बढ़े दाम पर अनाप-शनाप बिल भेजकर उपभोक्ताओं को परेशान करने का काम जरूर कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी बसंत कुमार को जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा दी गई भावभीनी विदाई

उन्होंने कहा कि देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और हजारों लोग इससे जहां एक ओर हताहत हुए हैं तो कई लोग बेरोजगार हुए हैं, लेकिन केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार ने बिजली, पानी आदि में कोई छूट नहीं दी। यह सरकार सिर्फ मुख्यमंत्री बनाने में ही लगी हुई हैं। इन्हें जनता की कोई सुध ही नहीं है। दिल्ली सरकार का उदाहरण देते हुए समित टिक्क्ू ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार वहां की जनता को मुफ्त बिजली पानी मुहैया करा रही है तो ऐसे में उत्तराखंड तो ऊर्जा प्रदेश है तो यहां की सरकार जनता को मुफ्त बिजली मुहैया क्यों नही करवाती है। उन्होंने कहा कि पार्टी उत्तराखंड की जनता के हकों की लड़ाई में उनके साथ हमेशा खड़ी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  खेल व खिलाड़ियों को आगे बढाने के लिए सरकार कर रही लगातार प्रयास-रेखा आर्या

प्रदर्शनकारियों में पुष्कर बिष्ट, गीता जीना, शान्ति देवी, संगीता देवी,मुन्नी देवी, लक्ष्मी देवी, कमला देवी, सरोज देवी, अनिता देवी, दीपमाला देवी, बृजेश शाह, राजवीर, विकास आदि मौजूद रहे।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...