एक ओर नशे के खिलाफ मुहीम दूसरी ओर अवैध नशे के कारोबारियों की पैरवी ?

एक ओर नशे के खिलाफ मुहीम दूसरी ओर अवैध नशे के कारोबारियों की पैरवी ?
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | कोरोना के चलते सरकार की गाईड लाइनों का पालन करते हुए शासन प्रशासन के द्वारा कोविड 19 संक्रमण से बचाव की दृस्टि से ज़िले में लॉकडाउन कर्फ्यू लगाने के आदेश पारित किये गए थे , इसी कड़ी में दो गज़ की दुरी फेस मास्क है जरूरी स्लोगन के साथ अतिआवश्यक वस्तुओ की दुकाने खोलने का समय निर्धारित किया गया था , वही केवल दूध राशन फल सब्ज़ी प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक एवम मेडिकल स्टोर पेट्रोल पम्प साय; 7 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई थी ,

वही बात की जाये यातायात पूर्णयता प्रतिबंधित किया गया था , परन्तु एम्बुलेंस एव किसी मरीज को ले जाने कोविड 19 टीकाकरण करवाने वालो को छूट प्रदान की गई थी , यदि किसी व्यक्ति को एक ज़िले से दूसरे ज़िले में जाना हो तो प्रशासन से अनुमति पत्र लेना आवश्यक है,

यह भी पढ़ें 👉  नशे के हब राजपुरा से तस्कर स्मैक खरीदकर अधिक पैसो में हल्द्वानी, बनभूलपुरा क्षेत्र में बेचता पुलिस हिरासत में

लेकिन इस कोविड 19 कर्फ्यू में अवैध शराब के कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद है ,कि शहर के कई व्यस्तम इलाको में खुलेआम शराब की तस्करी करते नज़र आये ,जहा एक ओर लॉक डाउन में व्यापारी मज़दूर आमजन के पास कारोबार न होने के कारण आमजनमानस परेशान नज़र आये ,वही अवैध शराब के कारोबारियों ने ऑन लाइन शराब की होम डिलीवरी या अपने गुर्गो को लगाकर अत्याधिक रेटो में जमकर अवैध शराब बेचने का कार्य कर मोटा पैसा कमाया , हालांकि पुलिस प्रशासन के द्वारा आये दिन ऐसे नशे के कारोबारियों पर की जाती सख्त कार्यवाही उसके बाबजूद भी बुलंद हौसले

यह भी पढ़ें 👉  CM ने हल्द्वानी मामले में बुलाई बैठक,बनभूलपुरा में कर्फ्यू ,देखते ही गोली मारने के आदेश

वही अभी कुछ दिन पूर्व सी पी यू के कमल कोरंगा द्वारा चैकिंग के दौरान एक कार को रोका उसमे कच्ची शराब बरामद हुई ,कोरंगा द्वारा कार में सवार दोनों युवाओ से पूंछताछ के दौरान युवको द्वारा बताया गया, कि ये कच्ची अवैध शराब बाजपुर से लाए जा रही है और राजपुरा के जिस व्यक्ति को सुपुर्द करनी थी पुलिस द्वारा उसको भी गिरफ्तार किया गया

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा कोटाबाग मंडल महामंत्री व मंत्री को रोडवेज बस ने रौंदा, दोनों नेताओं की मौत

? कोविड 19 के चलते इतने बड़े पैमाने पर राजपुरा में फलफूल रहा अवैध नशे का कारोबार सूत्रों के अनुसार राजपुरा क्षेत्र में आये दिन पुलिस के द्वारा अवैध शराब एव युवा पीढ़ी को अंधकार की ओर धकेलता नशा क्या अवैध शराब \ नशे का कारोबार में कही सफेदपोशो की सरपरस्ती \शह पर धड़ल्ले से पनप रहा है, यह एक बहुत बड़ा सवाल है ,क्योकि जब भी कोई अवैध नशे का कारोबारी पुलिस हिरासत में होता है ,सबसे पहले ये सफेद पोश अवैध नशे के कारोबारियों के मसीहा बन पैरवी करते आते है नज़र

हरीश चंद्र आर्या ने ठोकी मेयर की दावेदारी

हरीश चंद्र आर्या ने ठोकी मेयर की दावेदारी

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,, उत्तराखंड प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव होने के हैं हल्द्वानी काठगोदाम नगर निगम के महापौर पर...