एस एस पी महोदया नैनीताल के आदेशानुसार जनपद में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत विभिन्न थाना \ चौकियों की बड़ी कार्यवाही

एस एस पी  महोदया  नैनीताल के आदेशानुसार जनपद में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत विभिन्न थाना \ चौकियों की बड़ी कार्यवाही
ख़बर शेयर करें -

NEWS हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज थाना चोरगलिया पुलिस द्वारा चोरगलिया निवासी दो व्यक्तियों के कब्जे से क्रमश: 27 पाउच एवं 22 पाउच कुल उन 49 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ चोरगलिया क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। जिस संबंध में उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना चोरगलिया में धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में ,1 आरक्षी भारत भूषण ,2 आरक्षी वीरेंद्र सिंह

कल रात्रि मुखानी पुलिस द्वारा आम्रपाली क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान के दौरान कुड़ियां क्षेत्र से एक निवासी नाथुपुर पाडली थाना मुखानी को 45 पाउच अवैध शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना मुखानी मे धारा 60(1) Ex.Act के अंतर्गत अभियोग मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार से सवाल करने वालो पर सरकार का आरोप ये अन्य देश के हितैषी-दीपक बल्यूटिया

देर रात्रि चौकी प्रभारी पीरुमदारा के दिशा-निर्देशन मैं चौकी कर्म0 गणों द्वारा चौकी क्षेत्रान्तर्गत छोटा राजपुर मोड़ पीरुमदारा मैं सघन चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर पीरुमदारा रामनगर निवासी एक व्यक्ति के कब्जे से 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया उक्त संबंध में थाना रामनगर में अभियुक्त के विरुद्ध धारा- 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में , 01- कानि युगल मिश्रा ,02-कानि पूरन चौहान ,03- कानि नीरज कुमार

यह भी पढ़ें 👉  अजय कोठियाल ने किया भ्रष्टाचार उजागर युवाओं के संग छल रही प्रदेश सरकार-समित टिक्कू

आज थानाध्यक्ष काठगोदाम के द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त प्रचलित लॉकडाउन के उल्लंघन के दौरान एक व्यक्ति निवासी रामलाल कॉलोनी नवाड खेड़ा गौलापार थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल उम्र 19 वर्ष को 48 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का तथा 6 पव्वे अंग्रेजी शराब 8 पीएम के समय करीब 19:45 बजे गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम:- उ०नि० भुवन राणा प्रभारी चौकी खेड़ा थाना काठगोदाम , कॉ० मोहन जुकरिया थाना काठगोदाम ,कॉ० चंद्र सामंत थाना काठगोदाम

यह भी पढ़ें 👉  40 हजार का चालान चालक परेशान उठाया आत्मघाती कदम खुद पर डीजल डालकर कर दिया बखेड़ा

आज संजय जोशी थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम चोरगलिया के द्वारा चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों के कब्जे से ,49 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना चोरगलिया में मु0अ0स0 25/2021 तथा मु0अ0स0 26/2021 धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है I पुलिस टीम:- कांस्टेबल भारत भूषण -कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह