![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-15-at-20.23.22-98-1024x682.jpeg)
हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | मंगलवार के दिन सुशीला तिवारी हॉस्पिटल मैं नर्सिंग वार्ड बॉय का काम देखने वाले स्टाफ के द्वारा काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया उनका कहना था कि कोविड-19 संक्रमण में हम लोग कम तनख्वाह पर भी दिन रात मेहनत कर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं उसके बाद भी उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा नर्सिंग में भर्ती निकालना हमारे साथ सौतेला व्यवहार की तरह है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-25-at-09.55.20-1-1024x576.jpeg)
वही स्टाफ नर्स मोनिका का कहना है ,कि जब सरकार भाजपा की होती है तब कांग्रेस पार्टी कहती है सरकार हमारी नहीं है ,जब कांग्रेस की सरकार होती है उस वक़्त भाजपा कहती है ,सरकार हमारी नहीं है मोनिका का कहना है कि दोनों पार्टिया मिलकर हमको डमरू की तरह बजा रहे है ,लेकिन हमारी समस्याओं का समाधान कोई नहीं करता , मंगलवार के दिन सुशीला तिवारी हॉस्पिटल मैं नर्सिंग वार्ड बॉय का काम देखने वाले स्टाफ के द्वारा काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया उनका कहना था कि कोविड-19 संक्रमण में हम लोग कम तनख्वाह पर भी दिन रात मेहनत कर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं उसके बाद भी उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा नर्सिंग में भर्ती निकालना हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है , विगत 2 मई को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अपने संबोधन में कहा है कि कॉविड संकरण में अगर कोई 100 दिन की ड्यूटी करता है तो उसको प्राथमिकता के आधार पर स्थाई नौकरी दी जानी चाहिए हल्द्वानी सुशीला तिवारी में हम लोग लगभग 400 दिन से लगातार कार्यक्रम है उसके बाद भी राज्य सरकार द्वारा अनुभव को आधार ना मानते हुए वैकेंसी निकाली गई है जो बिल्कुल अनुचित है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-25-at-10.51.16.jpeg)
आज नर्सिंग स्टाफ की मोनिका द्वारा कहा गया कि अब हमको केवल मिडिया का ही सहारा है , विगत कई वर्षो से राजनैतिक पार्टिया गुमराह करती आ रही है ,मोनिका ने कहा मिडिया हमरे साथ हो रहे अन्याय को अपने चैनलों व समाचार के माध्यम से देश की जनता तक पहुचाये जिससे हमको हमारा अधिकार मिल सके साथ ही मोनिका के द्वारा मिडिया का आभार भी व्यक्त किया गया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/ATUL-AN-49.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-18-at-06.19.34-63-1024x384.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595