कुमाऊ की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जिम्मेदार सरकार हो बर्खास्त: बल्यूटिया

ख़बर शेयर करें -

NEWS हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही से आज डॉ सुशील तिवारी अस्पताल बदहाली की ओर बढ़ रहा है। उपनल कर्मचारियों की वर्षो से की जा रही मांगो की अनदेखी से वह कामकाज छोड़कर सड़क पर उतर गए हैं। इससे पूरे कुमाऊ से इलाज के लिए आ रहे लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बल्यूटिया ने कहा कि वैसे ही प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा हमेशा ही सवालों के घेरे में ही रही है।

कुमाऊं के सबसे बड़े रेफरल अस्पताल जिसकी वजह से ही थोड़ा बहुत उपचार हो रहा था। अब सरकार की गलत नीतियों की वजह से उपनल के अधीन कार्य कर रहे कर्मी अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए है। जिसमें लैब तकनीशियन ओटी तकनीशियन से लेकर सफाई कर्मचारी भी शामिल हैं। इन कर्मियों की हड़ताल से जहाँ ऑपरेशन नही हो पा रहे हैं वही विभिन तरह के अल्ट्रासाउंड, एक्सरे एवम जांचे भी प्रभावित है। पूरे अस्पताल में गंदगी से यहाँ भर्ती अन्य मरीजो में भी संक्रमण फैलने की शंका है। कांग्रेस इन सभी कर्मियों की मांगों का समर्थन करती है। इनकी सभी न्यायोचित माँगे पूरी की जानी चाहिये। मुख्यमंत्री जिनके पास स्वास्थ्य मंत्रालय भी हैं इन संबंध में कोई कदम नही उठा पा रहे हैं जबकि लोगों की दिक्कतें लगातार बढ़ती जा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  छात्रसंघ अध्यक्ष एबीवीपी के नगर मंत्री समेत पांच युवाओं पर लूट, बलवा, मारपीट, डॉक्टर को जान से मारने की धमकी कई धाराओं में केस दर्ज

दीपक बल्यूटिया ने कहा कि डा० सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी पूर्व मुख्यमंत्री स्व० नारायण दत्त तिवारी की देन है जो कि पूरे पहाड़ तथा मैदानी क्षेत्र की लाइफ लाइन है। उपनल कर्मी इस अस्पताल की रीढ़ हैं। इसके बावजूद भाजपा की तीरथ सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। मुख्यमंत्री से लेकर सभी मंत्री और पूरी भाजपा सल्ट चुनाव में लगी है। जबकि हल्द्वानी में एसटीएच के उपनल कर्मियों की हड़ताल से हजारों मरीज परेशान हैं। उनका कहना है कि एसटीएच की दुगर्ति के बावजूद राज्य सरकार के आंख कान नहीं खुल रहे हैं।
सरकार उपनल कर्मियों से बातचीत कर समाधान खोजने की बजाए सल्ट विधान सभा चुनाव को लेकर ज्यादा चिंतित नज़र आ रही है।
दीपक बल्यूटिया ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार तत्काल उपनल कर्मियों से बातचीत कर समाधान निकालें और सुशीला तिवारी अस्पताल में व्यवस्थाओं को सुचारु करें।

यह भी पढ़ें 👉  लाखो के 166 गुम मोबाइल बरामद ,खोया मोबाइल पाकर लौटी मुस्कान

दीपक बल्यूटिया ने सख़्त लहेजे में कहा कि यदि भाजपा सरकार से सरकारी तंत्र संभल नही रहा है तो तुरन्त सरकार को इस्तफा दे देना चाहिये ताकि जनता को अपनी पसंद की सरकार को चुनने का अवसर मिले।
दीपक बल्यूटिया महामहिम राज्यपाल मोदय से माँग करते हुए कहा हर मोर्चे विफ़ल सरकार को प्रदेश की जनता के हित में बर्खास्त कर देना चाहिए।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...