![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-15-at-20.23.22-74-1024x682.jpeg)
हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | कोविड 19 की दूसरी लहर के चलते एक ओर संक्रमितों के चौकाने वाले आंकड़े आ रहे है , वही सरकार की गाइड लाइन के अनुसार व्यावासिक प्रतिष्ठान एवं सरकारी संस्थानों को बंद रखने के आदेश पारित किए गए हैं वहीं दूसरी ओर सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कोविड-19 का पालन करते अनावश्यक कार्यों से घरों से बाहर ना निकले अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकले
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/73-Jawaharlal-Village-Kolkata-West-Bengal-703013-IndiaRSVP-Nandita-Narayani-91-98-1004-2323-2.jpg)
फेस मास्क का प्रयोग करें सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें अनावश्यक रूप से बाहर ना घूमे , कोविड 19 से बचाव की दृस्टि से अधिकतम संस्थानों सरकारी कार्यालयों में ऑन लाइन करने के निर्देश भी जारी किये गए है , वहीं दूसरी ओर प्राइवेट कंपनियों में कार्यरत कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर निरंतर लॉकडाउन में भी कार्य करने के लिए है मजबूर वही कुछ कर्मचारियों के द्वारा नाम ना छापने की शर्त पर बताया गया कि उनके कंपनियों के उच्च अधिकारियों के द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कंपनियों का टारगेट पूरा करने के लिए कार्य करना अति आवश्यक है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/wheelsemi-1024x768.jpg)
कर्मचारियों को कम्पनी के कार्यो से लोगो के घरो में भी जाना पड़ता है , संक्रमण को देखते हुए प्राइवेट कंपियों में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा अपने उच्च अधिकारियो को अगवत कराया कि जिसके वयक्ति के घर जाते है यदि वहा कोई संक्रमित व्यक्ति से मिलने के कारण हम भी संक्रमित हो सकते है , वही प्राइवेट कम्पनियो के अधिकारी का जवाब ,यदि कार्य नहीं कर सकते तो अपने घर बैठे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/getty_73212288_65424-1024x576.jpg)
वहीं प्राइवेट कंपनियों में कार्यरत कर्मचारी अपनी जॉब को लेकर चिंतित हैं ,एव कर्मचारियों में इस बात को लेकर भी रोष व्याप्त है कि यदि कोरोना काल में कार्य करते हुए संक्रमित हो जाते हैं या कोई अनहोनी हो जाती है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी , वहीं प्राइवेट कंपनियों के उच्च अधिकारियों के द्वारा कार्यरत कर्मचारियों का लगातार किया जा रहा है शोषण
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/private-vs-public-1.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/ATUL-AN-25.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-18-at-06.19.34-39-1024x384.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595