Ad

तीन प्रत्याशी त्रिकोडिय मुकाबला,शनिदेव की तीसरी दृस्टि के प्रकोप से शनिवार को बचेगा ?

तीन प्रत्याशी त्रिकोडिय मुकाबला,शनिदेव की तीसरी दृस्टि के प्रकोप से शनिवार को बचेगा ?
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी

कुमॉऊ के सबसे बड़े महाविधालय MBPG में 3 वर्षो के पश्चात छात्र संघ चुनावी रणभूमि में अपना भाग्य आजमाने के साथ साथ काफी उत्साहित दिखाई दे रहे है | चुनावो में काफी अनसुलझे सवाल भी है जिसका जवाब हो सकता है चुनावी परिणामो के समीकरण बिगाड़ने के बाद मिल सके

निर्दलीय उम्मीदवार की शक्ति प्रदर्शन रैली में NSUI के सीनियर पदाधिकारी कार्यकरताओं का दिखाई देना

जैसे राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI में एक प्रवल दावेदार प्रत्याशी तक संगठन में नहीं मिला जो कि दूसरे छात्र संगठन के बागी कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाने की आई नौबत इससे संगठन में कहीं न कही कार्यकर्ताओ की आपसी फूट दर्शाती है

यह भी पढ़ें 👉  माननीय उच्चन्यालय केआदेशों के बाद जारी सफाई कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त

वही गजब का संजोग देखिये उम्मीदवार 3 > तारीख – 24 + 12 +22 = 5+8 = योग 13 –
अब देखना ये है कौन होगा जो न 3 में न 13 में रहेगा |

यह भी पढ़ें 👉  सरकार की गाइड लाइन के अनुसार मनाया जाएगा हल्द्वानी में मोहर्रम – एसपी डॉ0 जगदीश चंद्र

यदि सीधी बात की जाए तो त्रिकोडिय मुकाबले में न्याय के देवता श्रीशनिदेव की तीसरी दृस्टि के प्रकोप से कौन बचेगा
श्रीशनिदेव की तीसरी दृस्टि के प्रकोप से सूर्य देव ( सूरज भगवान ) भी नहीं बच पाए थे

छात्र संघ चुनावो में NSUI से सूरज

ABVP से कौशल बिरखानी।

निर्दलीय रश्मि लमगड़िया

कुल मिलाकर कल छात्र संघ का चुनाव काफी रोमांचिक दिलचस्प होने वाला है –
वही शहर के छात्र छात्राओ ( युवाओ ) में बेहद चर्चाओं का बाजार गर्म है कि निर्दलीय प्रत्याशी की जीत होते ही घर ( ABVP संगठन ) वापसी तय है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी वेतन एवं महँगाई भत्ते की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन ।

सुगबुगाहट ये भी है कि निर्दलीय प्रत्याशी अंदर खाने एक छात्र संगठन को स्पोट कर रही है अब देखना ये है कल ऊँट किस करवट बैठता है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

पत्रकारो को धमकाने पर लगेगा जुर्माना 3 साल तक की हो सकती है जेल-हाईकोर्ट

पत्रकारो को धमकाने पर लगेगा जुर्माना 3 साल तक की हो सकती है जेल-हाईकोर्ट

संविधान की धारा 19 एक ए मैं दी गई है और इस संविधान की धारा के तहत बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मी या अधिकारी पर आपराधिक...