

हालात-ए-शहर (अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | लामाचौड़ के कुरिया गांव में क्रशर को हटाने की मांग को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीरज तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों क्षेत्रवासियों ने एसडीएम कोर्ट में धरना दिया है. जहां तहसीलदार नितेश डांगर को ज्ञापन सौंप क्रशर अनुमति निरस्त करने की मांग की गई।




शनिवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीरज तिवारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी थी। क्रशर को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा था. सोमवार को एक बार फिर बैठक कर आगे की रणनीति बनाई गई थी. मंगलवार को क्षेत्रवासी एसडीएम कोर्ट पहुंच गए. उन्हें ज्ञापन के माध्यम से कहा कि क्रशर खुलने से आबादी में अराजकता का माहौल पैदा होगा। खनन वाहनों की तेज रफ्तार हादसों का स्तर भी बढ़ाएगी।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीरज तिवारी ने कहा कि अगर प्रसाशन ने अनुमति को रद्द नहीं की तो जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा। किसी भी हाल में क्रशर नहीं लगने दिया जाएगा।

उन्होंने कहा उपखनिज के भंडारण व स्टोन क्रेशर लगने से होने वाले प्रदूषण से खेती किसानी पर भारी संकट खड़ा हो जाएगा। वहीं इसके प्रदूषण से स्कूली छात्र छात्राओं को अलावा दस हज़ार से ज्यादा ग्रामीण जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595