![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-03.28.06-71.jpeg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | माननीय प्रियंका गांधी के द्वारा उत्तर प्रदेश में महिलाओं के लिए को 40% चुनावों में भागीदारी का निर्णय लिया है बहुत ही स्वागत योग्य निर्णय है , इस निर्णय से मात्रशक्ति मैं ऊर्जा का संचार हुआ है इस निर्णय से मातृशक्ति कांग्रेस पार्टी की ओर निरंतर हाथ बढ़ा रही है इस निर्णय से पूर्व कांग्रेस पार्टी के द्वारा महिलाओं के आरक्षण के लिए एक बिल का प्रस्ताव लाया गया था, किन्ही कारणों के चलते पारित नहीं हो सका पूर्व में भी कांग्रेस पार्टी के द्वारा मातृशक्ति को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किए गए थे आज इस निर्णय का स्वागत करते हुए मातृ शक्ति के द्वारा प्रियंका गांधी को धन्यवाद देने के देश में मातृ शक्ति के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ,जिसके द्वारा प्रियंका गांधी का धन्यवाद आभार व्यक्त किया जा रहा है वहीं राहुल के द्वारा कहा गया है,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-21-at-22.39.04-1024x566.jpeg)
प्रदेश में अत्याधिक बारिश होने के कारण प्रदेश में आपदा के बहुत ही दुखद परिणाम सामने आए हैं कई संपत्तियों को नुकसान हुआ है कई लोगों की जानें चली गई हैं उनका कहना है कि इस आपदा में सरकार पूरी तरह निष्क्रिय दिखाई देती है पहाड़ों में कई ऐसे दुर्गम स्थान भी हैं जहां पर अभी तक कोई भी सरकारी तंत्र का अधिकारी नहीं पहुंचा है आपदा पीड़ितों को राहत देने के लिए पहाड़ी क्षेत्रों में आपदाएं आती रहती हैं परंतु सरकार आपदा से निपटने के लिए कोई भी तैयारी नहीं कर पाई राहुल का मानना है क्या इसके लिए सरकार दोषी है सरकार को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए वही उनके द्वारा कहा गया कई इस आपदा में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है ऐसे परिवारों को प्रदेश सरकार के द्वारा 50 लाख रुपयों की सहायता तत्काल देनी चाहिए
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-21-at-22.39.19-1024x569.jpeg)
राहुल के द्वारा गौलापुल के संपर्क मार्ग टूटने पर पुल का टूटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया उनका कहना है कि पिछले काफी लंबे समय से मीडिया एव अधिकारी सरकार को निरंतर इस बात से अवगत करा रहे थे ,कि कभी भी कोई बड़ा हादसा गौलापुल में हो सकता है राहुल का कहना है कि जिस प्रकार से गोला नदी में बेतहाशा अतिक्रमण खनन माफियाओं के द्वारा अत्यधिक खनन के चलते पुल के एक पिलर को क्षतिग्रस्त कर दिया था उसके परिणाम स्वरूप जिसके चलते हल्द्वानी गौलापार आवागमन पूर्णता बंद हो गया है इसकी दोषी सरकार और संबंधित विभाग है वही उनका कहना है कि आज सरकार 15 दिनों में पुनः निर्माण की बात कर रही है सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर यह पुल टूटा क्यों निर्माण कार्यों में कौन सी खामियां थी इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए इसके लिए जो भी दोषी पाए जाते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सजा होनी चाहिए जिससे कि आगे ऐसे भविष्य में निर्माण कार्यों में हादसे ना हो
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/239982142_1583252975339864_1940356414100816865_n-25-1024x910.jpg)
न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूलेऔर देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहरवेबसाइटwww.@halateshahar.inमेल आईडी atulagarwal9927@gmail.comन्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595
खबर शेयर करें…
देखे विडिओ
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595