नगर निगम के द्वारा जिस व्यापार हेतु दुकानें आवंटित की गई है व्यापारी उसी प्रयोजन का कार्य करें-ऋचा सिंह

नगर निगम के द्वारा जिस व्यापार हेतु दुकानें आवंटित की गई है व्यापारी उसी प्रयोजन का कार्य करें-ऋचा सिंह
ख़बर शेयर करें -

” HS NEWS ” ATUL AGARWAL – हल्द्वानी |

नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के द्वारा महानगर हल्द्वानी के नगर निगम की दुकानों में काबिज़ किरायेदारी के लिए एक आदेश पारित किया गया

जिसमे महानगर हल्द्वानी काठगोदाम क्षेत्र में विभिन्न श्रेणी के दुकान स्वामियों एव दुकानों में कार्य कर रहे किरायेदारों का सत्यापन दिनांक 10 जुलाई से प्रारंभ किया गया है |

यह भी पढ़ें 👉  जीत का आधार बनेगी बूथ समिति : कौशिक

समस्त व्यवसायियों की अपेक्षा की जाती है कि सत्यापन कर्मियों का सहयोग प्रदान करेंगे एवं किराएदार अपना आधार कार्ड सत्यापन कर्मियों को उपलब्ध कराएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्र सरकार आयात में कोई छूट दे जिससे जनता को महंगाई से निजात मिले

साथ ही यह भी अपेक्षा की जाती है कि दुकान स्वामियों को नगर निगम के द्वारा जिस व्यापार हेतु कार्य करने के लिए दुकानें आवंटित की गई है व्यापारी दुकानों में उसी प्रयोजन का कार्य करें

साथ ही नाली के ऊपर किए गए अतिक्रमण स्वय हटा लें एवं दुकानों के आगे

पार्कों में व सड़क नाली में अनाधिकृत वाहन खड़े ना करें अनाधिकृत खड़े होने की दशा में वशीकरण एवं चलानी कार्यवाही की जाएगी