![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-03.28.06-63.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/IMG_20211019_073918.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” | हल्द्वानी !पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बरसात की वजह से गौला नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ,तहसीलदार ,सीओ शांतनु पाराशर , नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ट्रैफिक पुलिस ,सीपीयू ,बनभूलपुरा थाना इंचार्ज , एवम शाशन प्रशाशन के अधिकरी मौजद रहे , लोगो से लगातार अपील करते रहे कि बारिश के कारण पानी का अत्याधिक तेज़ है ,गौला पुल की ओर न जाए ,एव एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी के द्वारा जनता से अपील की गई कि आप लोग अपनी गाड़ियों से सफर न करे जहा तहा पानी के तेज़ भाव के कारण सड़के बंद हो गई है ,पहाड़ो में लगातार भूस्खलन हो रहा है , नदियों से दूर रहे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/IMG_20211019_083504-1024x576.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/IMG_20211019_090536.jpg)
इस बीच हल्दुचौर और लाल कुआं के बीच हाटा ग्राम के पास गौला नदी के बीचों-बीच एक हाथी के फंसे होने की सूचना सामने आई है। कि गौला नदी के जल
वही आज सुबह लगभग 6 बजे के बाद से ही गौलापार जाने वाले पुल का एक हिस्सा ध्वस्त होता जा रहा है , पुलिस प्रशाशन के द्वारा यातायात एवं लोगो के जाने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है
गौरतलब है कि नदी में सुबह से ही 90000 क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है, लोगों का कहना है कि 1993 के बाद यह हालात देखने को नजर आ रहे हैं। लगातार हो रही मूसलाधार बरसात से गौला पुल का एक हिस्सा भी बह गया है लिहाजा आवागमन भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है और गौला नदी के तटवर्ती इलाकों में लगातार कटाव होने की खबर है।
देखे विडिओ
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595