

हालात-ए-शहर ( संवाददाता अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी\रामनगर -दिनांक 13-08-2021 को वादिनी रेवती देवी पत्नी स्व0 किशनराम नि0 चोरपानी रामनगर नैनीताल द्वारा कोतवाली रामनगर आकर एक लिखित तहरीर दी गई कि अज्ञात चोरों के घर का ताला तोड़कर घर से 01 अदद मंगलसूत्र पीली धातु, 01 अदद मंगल सूत्र सफेद धातु, 02 अदद पाजेब सफेद धातु, 01 अदद टौपस पीली धातु, 08 अदद बिच्छुए सफेद धातु, 01 अदद अंगूठी सफेद धातु, 01 अदद चांदी की छोटी नथनी, एक NIKE लिखा बैग के अन्दर 09 अदद साडिया, 01 अदद काली जैकेट व एक जुट के कट्टे के अन्दर एक अदद पैट्रोमैक्स मय बर्नर, 01 अदद पुरानी सिलाई मशीन चोरी कर ली गई है




उक्त तहरीर के आधार पर आशुतोश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के द्वारा तत्काल कोतवाली रामनगर में मुकदमा अपराध संख्या 480/21 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 हरेन्द्र सिंह नेगी के सुपुर्द करते हुए तत्काल टीम गठित कर मुखबिर मामूर किये गये टीम द्वारा पतारसी सुरागरस्सी कर एवं सीसीटीवी की सहायता से परिणाम स्वरुप दिनांक 13.08.21 की रात्रि को पुलिस टीम उक्त चोरी की घटना में संलिप्त दो अभियुक्तगण (1) निवासी चोरपानी स्टोन क्रैशर के पास थाना रामनगर जिला नैनताल उम्र 20 वर्ष व (2) निवासी शिवनगर चोरपानी थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र 24 वर्ष के कब्जे से चोरी किया गया उपरोक्त सम्पूर्ण सामान बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी टीम: – उ0नि0 हरेन्द्र सिह नेगी -उ0नि0 आसिफ खान -कानि0 सीपी अनिल कुमार – कानि0 गगन भण्डारी -कानि0 हेमन्त -कानि0 अभय सिह
कानि0 उपेन्द्र राठी आदि मौजूद रहे
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595