
NEWS हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | मुन्नी देवी प्रधानाचार्य रा० प्रा० वि० लामाचौड़ व मनीषा जोशी प्रधानाचार्य प्रा० वि० हरकपुर-क्वीरा लामाचौड़ ने थाना मुखानी पहुंचकर आकर शिकायती पत्र दिया गया कि उनके स्कूल से रात्रि में चोरों ने ताला तोड़ कर क्रमशः LED-32 इंच व साउंड सिस्टम चोरी कर लिया ,






सूचना के आधार पर थाना मुखानी के द्वारा तहकीकात की गई मुखबिर की सूचना के आधार पर चारधाम मन्दिर के पास से तत्काल मौके पर पहुंचकर चुराए 1-LED 32 इंच 2-साउंड सिस्टम के साथ दो युवको को गिरफ्तार किया गया दोनों आरोपियों के खिलाफ अभियोग में धारा 34/411 भादवी की धाराओं के साथ मुकदमे उपरोक्त पंजीकृत किए गए ।नाम पता अभियुक्त ,निवासी कुरिया थाना मुखानी .निवासी कुशालपुर थाना मुखानी . कार्यवाही में पुलिस टीम के उ०नि० महेश जोशी , उ०नि० त्रिभुवन अधिकारी , कांस्टेबल प्रदीप पिल्खवाल , कांस्टेबल अरविन्द चंदेल मौजूद थे


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595