जूस पिलाकर आमरण अनशन समाप्त करा प्रवीण सिंह काशी को गैरसैण स्थाई राजधानी बनाने का आश्वासन दिया

जूस पिलाकर आमरण अनशन समाप्त करा प्रवीण सिंह काशी को गैरसैण स्थाई राजधानी बनाने का आश्वासन दिया
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ,हालात-ए-शहर , हल्द्वानी | आज पहाड़ी आर्मी की कर्णप्रयाग में प्रेसवार्ता हुई जिसमे हमारे द्वारा चला जाया जा रहा एक राज्य एक राजधानी स्थाई राजधानी गैरसैण के आंदोलन को काग्रेस की तरफ से समर्थन देने के लिए कांग्रेश की प्रदेश प्रवक्ता श्रीमति गरिमा महारा दशोनी जी प्रेस वार्ता में आकर हमारे मुद्दों ऑफीशियली काग्रेस पार्टी की तरफ से समर्थन देने पहुंची उन्होंने कहा कॉन्ग्रेस एक आंदोलनकारी पार्टी है जहां भी समाज हित में कोई भी आंदोलन होता है हम उनके साथ खड़े होते हैं र यह आंदोलन राज्य हित में हैऔर कांग्रेस पार्टी हमेशा राज्य के हित में काम करते आई है आज गैरसैंण में जितने भी विकास कार्य हुए हैं वह कांग्रेस पार्टी की देन है और आगे कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी वचनबद्ध है

यह भी पढ़ें 👉  समाजवादी पार्टी कार्यालय में 75वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण


इससे पहले 26 सितंबर को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल जी पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी जी विधायक केदारनाथ मनोज रावत आदि कांग्रेस के नेताओं ने गोपेश्वर के जिला चिकित्सालय मे- पहाड़ी आर्मी के संस्थापक सदस्य प्रवीण सिंह काशी का 19 सितंबर से पुरुसाड़ी जेल से चल रहे आमरण अनशन को हमारे मुद्दे को समर्थन देते हुए और गैरसैण स्थाई राजधानी बनाने का आश्वासन देते हुए आमरण अनशन को जूस पिलाकर तोड़ा और आग्रह किया की जेल से बेल लेकर जनता के बीच सामूहिक रूप से लड़ाई लड़ेंगे और कांग्रेस के नेताओं ने श्री प्रवीण सिंह काशी की 27 सितंबर को जेल से बेल कराई प्रवीण सिंह काशी का कहना है हम उत्तराखंड के गांव गांव ब्लॉक जाकर उत्तराखंड के हित की बात पहाड़ के मुद्दों की बात के लिए जनता को जगायेंगे और इस जागरूकता अभियान में सभी राजनीतिक दल सामाजिक संगठन युवा महिला संगठन हमारे इस मुद्दे मैं समर्थन करेगी पहाड़ी आर्मी के संयोजक हरीश रावत ने कहा हमारी लड़ाई किसी राजनीतिक दलों से नहीं है बल्कि पहाड़ के मुद्दों के लिए संघर्ष है इस संघर्ष में जो भी शक्तियां हमारे साथ आएंगे हम उनका स्वागत करेंगे और जो नहीं आएंगे उनसे हम लड़ेंगे और अपने अधिकारों के लिए जनता के बीच जाएंगे और इस दौरान संघर्षों में सभी प्रकार के आंदोलन रचनात्मक कार्य नुक्कड़ सभाएं जनसभाएं कर जनता को पहाड़ी आर्मी के साथ जोड़ेंगे हमारे उद्देश्य उत्तराखंड के मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए संघर्ष करना है उत्तराखंड के आंदोलनकारियों को सम्मान दिलाना है शहीद आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए संघर्ष करना है

यह भी पढ़ें 👉  दुकान में बैठे ज्वैलर्स को दो काबपोश बदमाशो ने गोली मारकर की हत्या, दहशत का माहौल

न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष **हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूलेऔर देखते रहे खबरे हल्द्वानी से **अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहरवेबसाइटwww.@halateshahar.inमेल आईडी atulagarwal9927@gmail.comन्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये *9927753077 ** 6399599595

मंडी सचिव दिग्विजय का बड़ा एक्शन दालों की अवैध गाड़ियां व्यापारियों से ₹20000 वसूला जुर्माना

मंडी सचिव दिग्विजय का बड़ा एक्शन दालों की अवैध गाड़ियां व्यापारियों से ₹20000 वसूला जुर्माना

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,, विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़े खबर हल्द्वानी से मिल रही है जानकारी के मुताबिक...