हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी! शहर में विकास कार्यो के नाम पर लगातार तोड़ी जा रही है शहर की सड़कें एवं गलियां जानकारी के मुताबिक नवाबी रोड में शक्ति सदन गली के मुख्य द्वार के पास जेसीबी मशीन से खुदाई करते वक्त टूटी सीवर लाइन सीवर का दूषित पानी सड़कों पर बहने के कारण वाहनों को निकालने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है जानकारी के मुताबिक नवाबी रोड में शक्ति सदन गली में पूर्व से ही सीवर लाइन का कार्य संपन्न हो चुका है इसके बावजूद सूत्रों के अनुसार एक अधिकारी की हठधर्मिता के चलते जेसीबी मशीन से मुख्य मार्ग एवं गली का प्रवेश द्वार की सड़क की खुदाई करते वक्त सीवर लाइन लाइन टूटी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
जिसके कारण दूषित पानी आया सड़कों पर वहीं आम जनता का कहना है कि जब इस शक्ति सदन नबाबी रोड़ में पूर्व में ही सीवर लाइन का काम संपन्न किया जा चुका था किसके आदेश के अनुसार पुनः सीवर लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है प्रतिदिन शहर एवं गलियों में विकास के कार्य के नाम पर सड़कें एवं गलियां तोड़कर छोड़ दी जा रही हैं जिसके कारण आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वही दो पहिया वाहन चालक अक्सर गिरकर चोटिल हो रहे हैं
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595