नगर निगम की शह पर अतिक्रमण को बढ़ावा

नगर निगम की शह पर अतिक्रमण को बढ़ावा
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर (अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी -महानगर में अतिक्रमण अपने पैर पसारता जा रहा है हल्द्वानी शहर में जहां एक और उच्च अधिकारियों के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ आए दिन बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं

वहीं दूसरी ओर तहबाजारी की आड़ में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमणकारियों के हो रहे हैं हौसले बुलंद आखिर कौन है क्या इनका सत्यापन किया गया है , जब भी किसी अतिक्रमण कारी से अतिक्रमण के विषय में बात की जाती है व्यक्ति का एक ही जवाब होता है हम नगर निगम की तह बजारी की निर्धारित पर्ची कटवाते हैं तो क्या नगर निगम ही अतिक्रमण को दे रहा है बढ़ावा

यह भी पढ़ें 👉  70 विधानसभाओं में जनता कैबिनेट पार्टी की दावेदारी-भावना

आज जो फड़ लगा कारोबार कर रहे है कल यही पक्के निर्माण कर दुकाने खड़ी करलेंगे , लेकिन जब शासन प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करेगा | उस वक़्त कुछ छूटभैय्या नेता इनके समर्थ में खड़े दिखाई देंगे आखिर शहर में अतिक्रमण का नासूर क्यों नहीं थम रहा है

यह भी पढ़ें 👉  कलकत्ता के रहने वाले दंपत्ति किराए के मकान में चला रहे थे सैक्स रैकेट 08 हिरासत में

वही जनता का आरोप है की शहर में बाहरी लोगो को कारोबार करने के नाम पर बढ़ावा किसकी शह पर