![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/239485620_1582423165422845_5317810453977394215_n-1-1-684x1024.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/WhatsApp-Image-2021-09-02-at-22.01.21-2-485x1024.jpeg)
हालात-ए-शहर ( संवाददाता अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | बाजार क्षेत्र में व्यापारियों एवं आम जनता के सुविधा के लिए नगर निगम के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान ढोल पीटते हुए ,दस लाख की लागत से हाईटैक शौचालय बनाया गया | हाईटेक शौचालय बनाकर नगर निगम अपनी पीठ थपथपा की नजर आई ,वहीं नगर निगम के अधिकारियों का कहना था कि जनता की मूलभूत सुविधा बाजार क्षेत्र में हाईटेक शौचालय बहुत ही महत्वपूर्ण जरूरत थी | जिसको ध्यान में रखते हुए दस लाख की लागत से हाईटेक शौचालय का निर्माण कराया गया | वही आज मात्र हाईटैक मात्र शोपीस बनकर रह गया |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/WhatsApp-Image-2021-09-02-at-22.01.21-1-1024x485.jpeg)
आए दिन तकनीकी खराबी के कारण पूर्ण रूप से कार्य करना बंद कर दिया जिसकी शिकायत एल लगातार व्यापारियों एवं आम जनता के द्वारा नगर निगम के उच्च अधिकारियों से की गई वही समय-समय पर कंपनी के इंजीनियरों के द्वारा शौचालय के रखरखाव को लेकर कर्मचारी काम करते नजर आए लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी केवल सफेद हाथी बन कर ही रह गया हाईटेक शौचालय वही आज बात की जाए तो इस शौचालय में विधुत कनेक्शन की सप्लाई पूर्णता बंद है नगर निगम के द्वारा साफ सफाई के लिए शौचालय में पानी का कनेक्शन भी दिया गया था परंतु आज उसमें पानी की सप्लाई भी नहीं है वहीं दूसरी ओर विधुत सप्लाई भी बाधित है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/polis-18-683x1024.jpg)
आज हमारे द्वारा जब सफाई कर्मचारी से इसके रखरखाव सफाई के बारे में बात की गई उसके द्वारा बताया गया है कि शौचालय के ऊपर जो टैंक रखा गया है मोटर के द्वारा इसको भरने का कार्य किया जाता था | लेकिन विधुत सप्लाई ना होने के कारण आज पानी की सप्लाई भी सुचारू नहीं है ,वहीं व्यापारियों का कहना है कि शौचालय में पानी की सप्लाई ना होने के कारण गंदगी व्याप्त रहती है, जिसके कारण अत्याधिक बदबू आती है यदि कोई व्यक्ति शौचालय मैं जाता है इतनी गंदगी और बदबू होने के कारण शौचालय में खड़े रहना काफी मुश्किल काम है वहीं व्यापारियों का कहना है कि इस विषय में नगर निगम के अधिकारियों एवं वार्ड के जनप्रतिनिधि को कई बार अवगत कराया गया है उसके बावजूद नगर निगम एवं वार्ड के जनप्रतिनिधि जी के द्वारा कोई सुनवाई नहीं हो रही है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/WhatsApp-Image-2021-09-02-at-22.01.21-3-485x1024.jpeg)
वहीं व्यापारियों में आक्रोश है कि आखिर जनता के पैसे की बर्बादी कब तक होती रहेगी एक मीरा मार्ग में – दो महिला अस्पताल के सामने बनाये गए हाईटैक शौचालय आज मात्र शो पीस बनकर रह गए है यह एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है नगर निगम की कार्यप्रणाली पर
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595