पैसे कमाने की नियत से स्कूटियों पर किया हाथ साफ अब सलाखों के पीछे

पैसे कमाने की नियत से स्कूटियों पर किया हाथ साफ अब सलाखों के पीछे
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर ( संवाददाता अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल एव अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के परिवेक्षण में चोरी की वारदातों के खुलासे हेतु प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल व उ0नि0 मनवर सिंह के साथ दो टीमों का गठन किया गया है । पुलिस टीम द्वारा स्कूटी चोरी की घटनाओं के खुलासे हेतु छानबिन करते हुए शहर हल्द्वानी के घटनास्थल के आप – पास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया तथा पुराने वाहन चोरों को तलाश कर पूछताछ की गयी , इस क्रम में पुलिस टीम द्वारा दि0 03/09/2021 को आर्मी केन्ट रेलवे गेट के पास दो व्यक्तियों को उक्त चोरी की स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  शुलभ शौचालय बन न जाये घातक

31/08/2021 को मौ0 वकार पुत्र मौ0 यामीन निवासी जवाहरनगर रोड, टनकपुर रोड हल्द्वानी द्वारा थाने पर सूचना दी कि उनकी स्वयं की स्कूटी UK04X- 8050 रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा घर के बाहर से चोरी कल ली गयी तथा दि0 01/09/2021 को आशुतोष कुमार निवासी मेडिकल कालेज हल्द्वानी द्वारा सूचना दी कि उनके ससुर की स्कूटी UK04K-8253 को अज्ञात चोरों द्वारा मेडिकल कालेज पैथोलोजी विभाग से चोरी कर ली गयी है उपरोक्त संबंध में थाना हल्द्वानी पर क्रमशः मु0अ0सं0 470/2021 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात विवेचक उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल व मु0अ0सं0 473/2021 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात विवेचक उ0नि0 मनवर सिंह तफ्तीशी पंजीकृत किया गया था ।

यह भी पढ़ें 👉  “मिशन हौसला” के तहत कोतवाली हल्द्वानी पुलिस कर रही हर जरूरतमंद की मदद

गिरफ्तार अभियुक्त 1-फैसल अहमद पुत्र अरसद अहमद नि0 वार्ड न0 14 जवाहरनगर थाना बनभूलपुरा उम्र 20 वर्ष 2- विक्रम सिंह पुत्र गोपाल सिंह नि0 फायर स्टेशन के सामने टीपीनगर हल्द्वानी उम्र 19 वर्ष द्वारा पूछताछ में उक्त स्कूटियों को बाहर बेचने व पैसे कमाने की नियत से चोरी करना बताया गया है ।
बरामद स्कूटिया स्कूटी सं0 UK04X-8050 -स्कूटी सं0 UK04K-8253 कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल – कोतवाली हल्द्वानी
उ0नि0 मनवर सिंह – कोतवाली हल्द्वानी ,कानि0 संजय नेगी – कोतवाली हल्द्वानी, कानि0 ललित श्रीवास्तव – कोतवाली हल्द्वानी ,कानि0 मंजीत सैंगर – कोतवाली हल्द्वानी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया द्वारा टीम के सदस्यों को उनके उत्साहवर्धन हेतु 2500/- रूपये नगद पुरूस्कार की घोषणा की गयी।

हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में दृष्टि वनाग्नि सुरक्षा अभियान ने जनसहभागिता की मिसाल कायम की>VIDEO

हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में दृष्टि वनाग्नि सुरक्षा अभियान ने जनसहभागिता की मिसाल कायम की>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,, हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में आर0सी0काण्डपाल प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी वन प्रभाग...