

हालात-ए-शहर *( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद- नैनीताल के आदेशानुसार जनपद में चोरी की बढती घटनाओ के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी,क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में आज थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा गौजाजाली जाने वाले रास्ते के वायी तरफ पार्किग, दुकान का ताला तोङकर / काटकर चोरी की योजना बनाते




अभियुक्त (1) निवासी उत्तर उजाला शनिबाजार रोड थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 25 बर्ष जो दिनांक 23.05.2021 को उपकारागार हल्द्वानी से पैरोल पर रिहा हुआ है (2) निवासी नई बस्ती मलिक का बगीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 36 बर्ष (3) निवासी मलिक का बगीचा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 22 बर्ष को आलानकब एक अदद् लोहे का सरिया लम्बाई लगभग 02 वालिस्त 04 अंगुल ,दो लोहे काटने वाली हैक्सा ब्लेड लम्वाई लगभग 01 वालिस्त पाँच अंगुल, एक नट खोलने वाली चावी लम्वाई लगभग 09 अंगुल व एक प्लास लम्वाई लगभग 01 वालिस्ट ,एक चाबी का गुच्छा जिसमे छोटी-बड़ी 09 चाबिया तथा एक लाइटर व खुली हुई विडी का बंडल के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त गणो द्वारा बताया गया कि हम तीनो लोग आज शनिबाजार रोड पर किसी दुकान का ताला तोङकर / काटकर चोरी की योजना बना रहे थे जिससे दुकान से अच्छा माल मिल सके तथा खर्चा चल सके ,पुलिस टीम में एसओ प्रमोद पाठक ,Si दीवान सिंह ,का0 छोटे लाल , का0 भुपेन्द्र सिंह , \विवेचक:- उ0नि0 संजय बोरा


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595