![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-15-at-20.23.22-40-1024x682.jpeg)
हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | आज पर्तिस्पर्धा के चलते जहा एक ओर नेटवर्क टेलिकॉम कम्पनिया 5 जी नेटवर्क देने की ओर अग्रसर है ,वही आइडिया \ वोडाफोन अपने करोडो उपभोक्ताओं को बेहतर नेटवर्क सर्विस देने में असफल दिखाई दे रहा है , नेटवर्क क्षेत्र में आइडिया एवं वोडाफोन कंपनियों से लाखों उपभोक्ता हुए परेशान पिछले लगभग 4 या 5 दिनों से आइडिया नहीं दे पा रहा है , उपभोक्ताओं का कहना है कंपनी हमसे पहले पैसे ले रहा है,,लेकिन मोबाईल सेटों डब्बा बनाकर रख दिया है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-19-at-03.55.48.jpeg)
अपने उपभोक्ताओं को बेहतर नेटवर्किंग सर्विस जिसके जिसके चलते एक और उपभोक्ता नेटवर्क सर्विस से काफी आहत दिखाई दे रहा है वहीं उपभोक्ताओं का कहना है कि करोना काल में शिक्षण संस्थानों के द्वारा बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस दी जा रही हैं वहीं दूसरी ओर करोना काल में ऑनलाइन मार्केटिंग का दौर प्रारंभ हो चुका है ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-19-at-03.30.33.jpeg)
दूसरी ओर आइडिया एवं वोडाफोन नेटवर्क सर्विस पूर्णता ठप पड़ी है जिसके कारण लाखो उपभोक्ताओं के मोबाइल शोपीस बनकर मात्र रह गए हैं वहीं कई उपभोक्ताओं से बात करने पर ज्ञात हुआ कि उपभोक्ताओं ने अपना मन आइडिया से हटाकर अन्य कंपनियों में अपने मोबाइल सिम पोर्ट कराने प्रारंभ कर दिए हैं वही हल्द्वानी के लाइन नंबर 1 में पाल टेलीकम्युनिकेशन डिस्ट्रीब्यूटर के स्वामी पाल एंटरप्राइजेज के द्वारा बताया गया है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-19-at-03.31.06-1024x532.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-19-at-03.31.06-1.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/vodafone-idea.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/vodafone-tower-reuters.jpg)
कि उनके द्वारा कंपनी के उच्च अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करा दिया गया है अधिकारियों के द्वारा नेटवर्क सर्विस जल्द ही दुरुस्त होने का आश्वासन दिया गया है वही पाल इंटरप्राइजेज के स्वामी का कहना है कि नेटवर्किंग सर्विस ध्वस्त होने के कारण उनका कारोबार भी प्रभावित हुआ है यदि आइडिया एवं वोडाफोन नेटवर्क इन सर्विस के यही हालात रहे तो वह दिन दूर नहीं की आईडिया एवं वोडाफोन के उपभोक्ता अपने मोबाइल के सिम अन्य कंपनियों में पोर्ट कराने के लिए बाध्य होंगे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-18-at-06.19.34-5-1024x384.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/FFF-BORD-124-1024x576.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595