पेड़ों के अवैध कटान के दोषियों पर हो कार्यवाही – डिम्पल

पेड़ों के अवैध कटान के दोषियों पर हो कार्यवाही – डिम्पल
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर ( संवाददाता अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | आम आदमी पार्टी के हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष डिंपल पांडे आज वन निगम के अधिकारियों से मिलकर मोटर मार्ग निर्माण के नाम पर पेड़ो को अवैध तरिके से काटे जाने को लेकर आरोप लगाते हुए | चंपावत जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत टकनागोठ डांडा मल्ला मोटर मार्ग स्वीकृत हुआ। इसके लिए 9.14 हेक्टेयर मार्ग गैर वानिकी कार्य के लिए स्वीकृत हुआ। इसमें सड़क निर्माण के लिए पेड़ काटे जाने थे। इस बाबत वन विभाग ने छपान किया था। पेड़ों का कटान का जिम्मा वन निगम को दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बहुमत से उत्तराखण्ड में बनेगी समाजवादी की सरकार – शुऐब अहमद

छपान के इतर अलग से 37 पेड़ काट दिए गए। जो कि पूरी तरह वन निगम के अधिकारियों की संलिप्तता को दर्शाता है इसलिए वन निगम के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ जांच कर रिपोर्ट दर्ज कर की जाए। जांच होने तक अधिकारियों को सस्पेंड किया जाए। सड़क निर्माण का ठेका जिस संस्था को दिया गया है वो भी भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी की मुखौटा कंपनी बताई जा रही है। इससे साफ है कि सत्ताधारी विधायक गहतोड़ी ही जंगलों में अवैध कटान करवा रहे हैं इसलिए उनके खिलाफ भी जांच हो। कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्ट किया जाए। संस्था अध्यक्ष के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की | मौजद रहे पुष्कर बिष्ट मुशीर नवाब फ़हीम उमेश राणा सलमान अली लक्ष्मी मीना कुमारी रेशमा इत्यादि आप कार्यकर्ता

यह भी पढ़ें 👉  ह्रदयविदारक हादसा रामनगर में पानी के तेज बहाव में बह गयी गाड़ी 9 मृतकों के नाम की लिस्ट ,,,,,