
हालात-ए-शहर ( संवाददाता अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | आज कोटबाग ब्लाक के विभिन्न कार्यो का निरीक्षण उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल जी और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार जी के साथ किया।जिन कार्यो का निरीक्षण किया उनकी स्थिति इस प्रकार है।
1.बैलपड़ाव पुल जो की 15 नवंबर 2021 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
2.लगभग 3 करोड़ की लागत से बना देचोरी देगाव मुसबंगार के मध्य पड़ने वाला पुल लोकार्पण हेतु तैयार।




3.कालाढूंगी से मुसबंगार के मध्य खराब रोड का कार्य की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण, कार्य बरसात बाद किया जाएगा।
4.मुसाबंगर केसाबंगर मोटर मार्ग का टेंडर पूर्ण।कार्य बरसात बाद किया जाएगा।
5.गिनती गांव से रामदत्त मोटर मार्ग स्वीकृत और गिनती गांव से बहेड़ी चौक,टेंडर प्रक्रिया पूर्ण।बरसात बाद कार्य किया जाएगा।


6.दोहनिया से देवीरामपुर मार्ग टेंडर कार्य पूर्ण।बरसात बाद कार्य होगा।
7.पवलगड से दोहनिया तक टेंडर प्रक्रिया जारी।अक्टूबर में कार्य प्रारंभ होगा।


8.मुसाबंगर तुसांनवाड पतलिया मोटर मार्ग टेंडर प्रक्रिया पूर्ण।बरसात बाद कार्य होगा।
9.गिनती गांव से पिपल्चोड़ तक टेंडर कार्य पूर्ण।बरसात बाद कार्य होगा।


साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण भी किया गया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भाजपा जोगा मेहरा जी,बिशन सिंह नागरकोटी जी और गौरव जोशी जी समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595