
हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | एक और जहां भीषण गर्मी का है कहर आमजनमानस पीने के पानी की किल्लत से हो रहा है रूबरू अनेकों क्षेत्रो में पीने के पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची है वहीं दूसरी ओर ट्यूबेलो की मोटर फूंकने का सिलसिला है जारी अभी कुछ ही दिनों पूर्व गौजाजाली क्षेत्र में ट्यूबेल फुकने के कारण पानी का संकट गहरा गया था , लोगो के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था , वहीं दूसरी ओर राजपुरा क्षेत्र के इंटर कॉलेज में लगे ट्यूबवेल की मोटर बैठ गई





वही आज देखा गया डहरिया निलांचल कॉलोनी फार्म नंबर 3 में फूंकी ट्यूबैल की मोटरजिसके कारण हजारों परिवारों के सामने पीने के पानी का संकट गहरा गया है वहीं कुछ नागरिकों से बात करने पर ज्ञात हुआ कि एक ओर जहां राज्य सरकार प्रतिदिन पीने के पानी के बिलों मैं निरंतर बढ़ोतरी करता जा रहा है वहीं दूसरी ओर एक बड़े इलाके डहरिया ,सत्यलोक कॉलोनी के इलाके व अन्य क्षेत्रों में पीने के पानी की मची हैत्राहि त्राहि वही जनता के द्वारा बताया गया है कि जल संस्थान के द्वारा 24 घंटे केवल पानी की सप्लाई 1 घंटे दी जाती है वही 2 दिन पानी की सप्लाई बाधित कर दी जाती है



जनता ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार के द्वारा आए दिन पानी के बिलों में बढ़ोतरी करती जा रही है लेकिन मूलभूत सुविधा पीने का पानी समय मुहैया नहीं कराया जाता है, वही आम जनता का कहना है कि जब जल संस्थान पीने के पानी सप्लाई देने में सक्षम नहीं है , उपभोक्ता हजारों रुपए का पानी का बिल किस आधार पर सरकार को दें वही बात की जाए तो इसी क्षेत्र में राष्ट्रीय पार्टियों के दिग्गज जनप्रतिनिधियों का निवास स्थान भी है एवं भारतीय जनता पार्टी समर्पित नवनिर्वाचित पार्षद भी इसी क्षेत्र में रहते हैं


जनता का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को आम जनता की मूलभूत समस्या पीने का पानी ना मिलने से कोई नहीं है सरोकार केवल लगे हैं अपनी राजनीति चमकाने में बड़े-बड़े वायदे करने में वही जनता का कहना है विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक है जनता अपने वोट की ताकत से जनप्रतिनिधियों को देगी जवाब

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595