बड़े बड़े विकास कार्यो के खोखले दावे आम जनता को कोई तो दुर्घनाओं से बचा ले

बड़े बड़े विकास कार्यो के खोखले दावे आम जनता को कोई तो दुर्घनाओं से बचा ले
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | नगर निकाय के चुनावों से पूर्व सत्ता पर काबिज होने के लिए सत्ताधारी पार्टी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को परिसीमन करके नगर निगम क्षेत्र में विलय किया गया था वही नगर निकाय चुनावों में प्रत्याशियों के द्वारा आम जनता से बड़े-बड़े वायदे किए गए थे एवं कोरी घोषणा के सहारे प्रत्याशियों ने नगर निकाय चुनाव में जीत हासिल की थी परंतु लगभग 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के बावजूद भी नए वार्ड मूलभूत सुविधाओं से है कोसों दूर आम जनता का आरोप है कि नगर निकाय चुनाव से पहले हमारे क्षेत्र को ग्रामीण क्षेत्रों से अलग-थलग करके नगर निगम में विलय किया गया था लेकिन आज भी हमारे क्षेत्रों में नगर निगम के द्वारा कोई भी मूलभूत सुविधा नहीं दी गई है जैसे सड़कें पथ प्रकाश साफ सफाई की व्यवस्था वार्डो में नालियों का निर्माण पुलिया इत्यादि का निर्माण एवं कोई भी विकास कार्य नहीं किए गए हैं जनता का आरोप है कि जिन वार्डों में सड़कें बनाने का कार्य किया गया है निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री प्रयोग की गई है अभी कुछ ही समय पूर्व जिन वार्डों में सड़कों का निर्माण कार्य किया गया है एक ही बारिश में सड़कों की खुल गई है पोल कई वार्डो की गलियों में केवल कंक्रीट डालकर छोड़ दी गई है

यह भी पढ़ें 👉  सालासर बालाजी: मंदिर के प्रवेश द्वार को गिराये जाने पर बढ़ा विवाद, डैमेज कंट्रोल में जुटे गहलोत के मंत्री

जिसके कारण आवाजाही करते वक्त अक्सर वाहन गिर जाते हैं वही लोग भी चोटिल हो जाते हैं वही आज देखने को मिला के नगर निगम के नए वार्ड 54 में एक विद्यालय के समीप व्यस्ततम चौराहे की पुलिया पर नगर निगम द्वारा जो जाल बिछाया गया है वह काफी बदहाल स्थिति में है वही लोगों का कहना है कि इस टूटे जाल के कारण कई वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हुए हैं लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि यह संबंधित विभाग के अधिकारियों को बदहाल वार्डो की स्थिति दिखाई नहीं देती है वही जनता का आरोप है कि शिक्षण संस्थान के समीप ही पुलिया को बंद करने के लिए जो जाल बिछाया गया है वह आज काफी बदहाल परिस्थितियों में है कभी भी कोई भी हो सकता है बड़ा हादसा

यह भी पढ़ें 👉  निशुल्क चिकित्सा शिविर में 122 मरीजों का हुआ परीक्षण मरीजों को परामर्श एवं दवाई वितरण

जिसके कारण आवाजाही करते वक्त अक्सर वाहन गिर जाते हैं वही लोग भी चोटिल हो जाते हैं वही आज देखने को मिला के नगर निगम के नए वार्ड 54 में एक विद्यालय के समीप व्यस्ततम चौराहे की पुलिया पर नगर निगम द्वारा जो जाल बिछाया गया है वह काफी बदहाल स्थिति में है वही लोगों का कहना है कि इस टूटे जाल के कारण कई वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हुए हैं लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि यह संबंधित विभाग के अधिकारियों को बदहाल वार्डो की स्थिति दिखाई नहीं देती है वही जनता का आरोप है कि शिक्षण संस्थान के समीप ही पुलिया को बंद करने के लिए जो जाल बिछाया गया है वह आज काफी बदहाल परिस्थितियों में है कभी भी कोई भी हो सकता है बड़ा हादसा

यह भी पढ़ें 👉  राज्य बनने के बाद कांग्रेस भाजपा पार्टियों के नेताओ का हुआ विकास-डिंपल

वही जनता का आरोप है कि इसी पुलिया से भारी वाहनों की आवाज आई निरंतर होती रहती है एवं आवासीय कॉलोनी में रहने वाले नागरिक यहीं से गुजरते हैं कभी भी किसी भी वक्त हो सकता है कोई बड़ा हादसा क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को है वही बात की जाए तो इसी इलाके में राष्ट्रीय पार्टियों के जनप्रतिनिधियों के आवाज भी हैं उसके बावजूद इतनी बदहाल परिस्थितियों में क्षेत्र में विकास कार्यों के नाम पर जनता के साथ किया जा रहा है छलावा एक और जहां बड़े-बड़े दावे करते हुए पूरे क्षेत्र में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं वही अपनी दुर्दशा की कहानी बयां करता है यह क्षेत्र आखिर कब सुधरेंगे हालात नए वार्डों के वादे और घोषणाएं बड़ी-बड़ी लेकिन जमीनी हकीकत पर ध्वस्त दिखाई देते हैं बड़े-बड़े वादे क्या यही साले 4 साल की सरकार के विकास कार्य हैं


सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार  इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | विश्वसनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर देहरादून से प्राप्त हो रही है...