राज्य बनने के बाद कांग्रेस भाजपा पार्टियों के नेताओ का हुआ विकास-डिंपल

राज्य बनने के बाद कांग्रेस भाजपा पार्टियों के नेताओ का हुआ विकास-डिंपल
ख़बर शेयर करें -

आज कांग्रेस केवल पंडित स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी के नाम को लेकर राजनीति कर रही है
पलायन चरम पर है पहाड़ों में दूरस्थ इलाकों के गांवों में गांव खाली
नेता कुमाऊं एवं गढ़वाल के दूरस्थ इलाकों से राजनीति करते हैं निवास देहरादून और हल्द्वानी में
आखिर ऐसा कौन सा व्यापार है रातों-रात अरबों की संपत्ति अर्जित कर लेते हैं

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |राज्य स्थापना दिवस के मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डिंपल पांडे से खास बातचीत की गई | डिंपल पांडे का कहना है कि जिस सपने को लेकर उत्तराखंड राज्य बनाया गया था, क्या यह वही राज्य है 21 वर्ष हो गए हैं राज्य बने लेकिन आज रोजगार नहीं है पलायन चरम पर है पहाड़ों में दूरस्थ इलाकों के गांवों में गांव खाली पड़े हैं , पहाड़ के युवा रोजगार की तलाश में महानगरों की ओर चले गए हैं , डिंपल का कहना है कि राज्य बनने के बाद कांग्रेस भाजपा दोनों ही पार्टियों के द्वारा केवल अपना ही विकास किया है ,राज्य के विकास में कोई अहम भूमिका नहीं निभा सके राज्य की स्थापना केवल नेताओं ने अपने विकास के लिए धरातल पर उतारी थी ,डिंपल ने दोनों पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा गया कि दोनों पार्टी के नेताओं ने केवल अपना विकास किया है | राज्य का नहीं , पलायन पर पार्टियों के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पलायन केवल जनता का ही नहीं दोनों पार्टियों के नेताओं का भी हुआ है

यह भी पढ़ें 👉  जापानी ताईयो नो तमागो आम की प्रजाति नवीन भट्ट की बागवानी में किसानों के लिए प्रेरणा

जो नेता कुमाऊं एवं गढ़वाल के दूरस्थ इलाकों से राजनीति करते हैं वही नेता पलायन करके देहरादून और हल्द्वानी में निवास करते हैं , पहाड़ों का विकास कैसे होगा जब नेता ही पहाड़ों से पलायन कर जाएंगे वही डिंपल पांडे के द्वारा कांग्रेस एवं भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा गया कि राज्य बनने के बाद दोनों ही पार्टियों ने अपने नेताओं अपने खास व्यक्तियों का ही भला किया है आज सिडकुल बंदी के कगार पर है वही उनके द्वारा यह भी आरोप लगाया गया कि हल्द्वानी में एक स्टील फैक्ट्री लगाई गई थी | सरकार उसको ही नहीं चला सकी हजारों युवा बेरोजगार हो गए वही डिंपल पांडे के द्वारा प्रश्न चिन्ह लगाया गया  कि  निवर्तमान समय में जिनका कोई व्यापार कारोबार नहीं था | आज वह अरबों में खेल रहे हैं आखिर ऐसा कौन सा व्यापार है उनका जनता को वह बताएं कि ऐसा कौन सा व्यापार करते हैं जो रातों-रात अरबों की संपत्ति अर्जित कर लेते हैं ,वही विकास पुरुष स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी को लेकर डिंपल ने बताया कि स्वर्गीय पंडित जी कुछ ही समय के लिए समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे उस वक्त उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव के द्वारा उनके जन्मदिन पर एक तोहफा दिया गया बरेली नैनीताल राष्ट्रीय राज्य मार्ग पुलभट्टा तक स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी के नाम पर रखा गया , लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी महापुरुषों में पंडित स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी का नाम आता है कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा गया क्या पुलभट्टा से नैनीताल तक का जो राष्ट्रीय मार्ग है इस मार्ग का नाम स्वर्गीय पंडित जी के नाम पर कांग्रेस समर्पित नहीं कर सके वहीं कांग्रेस पार्टी को घेरते हुए डिंपल पांडे का कहना है कि जब आप विपक्ष में रहते हैं यह चीजें आपको याद आती हैं सत्ता पक्ष में रहते हुए आपकी इच्छा शक्ति ही नहीं होती है आज कांग्रेस पार्टी मुद्दा विहीन हो चुकी है आज कांग्रेस केवल पंडित स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी के नाम को लेकर राजनीति कर रही है

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी के निर्देश पर सार्वजनिक शौचालय को मिलेगा व्यवासियक रूप।
हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में दृष्टि वनाग्नि सुरक्षा अभियान ने जनसहभागिता की मिसाल कायम की>VIDEO

हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में दृष्टि वनाग्नि सुरक्षा अभियान ने जनसहभागिता की मिसाल कायम की>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,, हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में आर0सी0काण्डपाल प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी वन प्रभाग...