
हालात-ए-शहर( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | विगत बीते वर्षो एवं वर्तमान समय में शहर में आये दिन विधुत हादसो में कई वक्तियो की हुई मौत इसके बाबजूद इन हादसों से नहीं ले रहा सबक विधुत हादसों से अनजान आंखें मूंद बैठा विभाग अभी विगत कुछ महीनों पहले हाईडिल गेट के पास हाई टेंशन लाइन गिरने की वजह से एक साईकिल सवार व्यक्ति की हुई थी मृत्यु






वहीं यदि बात की जाए तो विगत बीते वर्षों में शहर में कई दर्दनाक हादसे हुए थे जिसमें कई लोगों की हुई थी मृत्यु जैसे मंगल पड़ाव में एक मौल के बाहर उजाला नगर ,इंदिरा नगर, रामपुर रोड व कई स्थानों पर आए दिन होते रहते हैं विधुत हादसे वही आज देखने को मिला के बरेली रोड रामपुर रोड लिंक रोड मोर्चरी के नजदीक एक हाईटेंशन लाइन ट्रांसफार्मर लगा हुआ है


जहां पर एलटी एसटी दोनों लाइने गुजर रही हैं इसी ट्रांसफॉर्मर के नजदीक एक वृक्ष पूर्णता क्षतिग्रस्त होकर 11000 की लाइन लाइन के नजदीक आ गया है जो कभी भी तेज हवा या तेज बारिश के कारण गिर सकता है जिसके कारण हो सकता है कोई बहुत बड़ा हादसा क्या विधुत विभाग को किसी बड़े हादसे का है ,इंतजार आजकल शहर में विधुत विभाग द्वारा पेड़ों की लॉकिंग का काम जारी है

उसके बावजूद भी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ट्रांसफार्मर के नजदीक टूटा हुआ वृक्ष नजर नहीं आया जिससे एक बात साफ जाहिर होती है कि विधुत विभाग द्वारा लापरवाही बरतते हुए किसी बड़े हादसे का है इंतजार आखिर कब जागेगा विधुत विभाग कुंभकरण की नींद से


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595