भाजपा सरकार संवेदनहीन मूक दर्शक बन देख रही तमाशा – आशा

ख़बर शेयर करें -

• कल 21 अगस्त को हड़ताल के बीस दिन पूरे होने पर सभी जगह होगी “चेतावनी रैली”
• आशा हड़ताल जारी, 19 दिन हुए पूरे
• सरकार फैसला लेने में देर करके आशाओं को उकसाने का काम बंद करे

हालात-ए-शहर ( संवाददाता अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी| 2 अगस्त से चल रही आशा हड़ताल सभी जगहों पर अभूतपूर्व सफलता से चल रही है लेकिन उत्तराखण्ड राज्य की भाजपा सरकार बिल्कुल संवेदनहीन बनकर मूक दर्शक की तरह तमाशा देख रही है। कल 21 अगस्त (शनिवार) को हड़ताल के बीस दिन पूरे हो रहे हैं। लेकिन आशाओं के इतने लंबे व कठिन संघर्ष के बाद भी सरकार मासिक वेतन तो छोड़िए मानदेय फिक्स करने तक को तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  चार दोस्तों की पानी में डूबने से मौत ईद की खुशियां मातम में बदली गमों में डूबा परिवार।

अतः 21 अगस्त को राज्य में सभी जगहों पर जहां जहां धरने चल रहे हैं वहाँ धरना स्थल पर इकट्ठा होकर सरकार को चेतावनी देने के लिए “चेतावनी रैली” निकाली जायेगी। यदि उसके बाद भी राज्य सरकार मासिक मानदेय को लेकर कोई सकारात्मक घोषणा नहीं करती है तो आंदोलन को और तेज़ करते हुए आंदोलन के विभिन्न लोकतांत्रिक तरीकों को अपना कर आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा। रैली कोविड गाइडलाइंस के तहत शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए मास्क पहनकर निकाली जाएगी।

ऐक्टू से संबद्ध उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन द्वारा जारी बयान में कहा गया कि, “आशाओं के प्रति उत्तराखण्ड की राज्य सरकार रवैया क्षोभजनक है। कई कई बार आशाओं के प्रतिनिधिमंडल राज्य के मुख्यमंत्री समेत स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव, स्वास्थ्य महानिदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक से मिलकर अपना पक्ष रख चुके हैं। कई दौर की वार्ता हो चुकी है और हर बार आशाओं की मांगों को लेकर सहमति जताने के बावजूद राज्य सरकार द्वारा किसी भी फैसले पर न पहुँचना क्या प्रदर्शित करता है?

यह भी पढ़ें 👉  कई गुना दाम में बेच रहे थे कोविड से जुड़ी दवाइयां प्रशासन ने मारा छापा दो गिरफ्तार

यही कि सरकार केवल बातों से आशाओं को बहलाना चाहती है और उनकी मासिक वेतन की प्रमुख मांग सहित अन्य मांगों को हल करने की सरकार की कोई मंशा ही नहीं है। यह सरकार फैसला लेने में देर करके आशाओं को उकसाने का काम कर रही है। लेकिन आशाओं का आंदोलन शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक तरीकों से ही चलेगा।इसीलिए आशाओं ने हड़ताल के बीस दिन पूरे होने पर 21 अगस्त को ‘चेतावनी रैली’ निकालने का निर्णय लिया है।”

यह भी पढ़ें 👉  चौराहों के चौडीकरण में विधिक समस्या नही है किसी नोटिस पर सुनवाई लंबित नही है होली से पूर्व कार्य समाप्त करना सुनिश्चित करें-डीएम

19वें दिन की हड़ताल के धरने में
रीना बाला, कमला पंत, भगवती पाण्डे, शांति शर्मा,गीता जोशी, हंसी फुलारा, विमला तिवारी, माया टंडन, सायमा सिद्दीकी, गीता देवी, पुष्पा, रजनी देवी
आदि आशा वर्कर्स मौजूद रहीं। हल्द्वानी में ‘चेतावनी रैली’ महिला अस्पताल से शुरू होगी।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...