चौराहों के चौडीकरण में विधिक समस्या नही है किसी नोटिस पर सुनवाई लंबित नही है होली से पूर्व कार्य समाप्त करना सुनिश्चित करें-डीएम

चौराहों के चौडीकरण में विधिक समस्या नही है किसी नोटिस पर सुनवाई लंबित नही है होली से पूर्व कार्य समाप्त करना सुनिश्चित करें-डीएम
ख़बर शेयर करें -
  • जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | जिलाधिकारी महोदया वंदना सिंह ने शहर के 13 चौराहो के चौड़ीकरण को लेकर कहा निजी संपत्तियों के अतिक्रमण हेतु जो नोटिस निर्गत किए गए हैं, उनमें से अवशेष नोटिसों पर समिति द्वारा शीघ्र सुनवाई कर निस्तारण किया जाना है, नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि उक्त कार्य अगले सप्ताह तक पूर्ण कर लिया जाए, ताकि माननीय उच्च न्यायालय में समय से रिपोर्ट प्रेषित की जा सके ।

जिलाधिकारी महोदया वंदना सिंह ने बैठक लेते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है हल्द्वानी शहर के 13 चौराहों के चौडीकरण शीघ्र कार्य प्रारम्भ किया जाए। उन्होंने कहा जिन चौराहों के चौडीकरण हेतु सर्वे कार्य नही हुआ है 4 मार्च सोमवार तक संयुक्त रूप से सर्वे कर कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  उच्च ब्याज दर पर लोगों को पैंसा देना एक कानूनन अपराध – पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह

जिलाधिकारी ने होली ग्राउन्ड के पुनर्निर्माण हेतु अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्देश दिये हैं कि धनराशि स्वीकृत कर दी है 24 घंटे कार्य कर होली महोत्सव से पूर्व कार्य समाप्त करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि चौडीकरण के दौरान जहां पेड आ रहे हैं वन विभाग से वार्ता कर जो पेड ट्रान्सप्लांट हो सकते है उन्हें ट्रान्सप्लांट कर दिया जाए और जो नही हो सकते वन विभाग से समन्वय कर उक्त पेड़ों को समय से निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जिन चौराहों के चौडीकरण में कोई विधिक समस्या नही है तथा किसी नोटिस पर सुनवाई लंबित नही है, उन चौराहों का चौडीकरण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  बैंणी सेना कार्य के दौरान नम्रता शालीनता और मधुर संवाद शैली बनाए- नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय

जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि बेस व महिला चिकित्सालय में आईसीयू एवं अन्य मशीनें शिफ्ट होनी है इसके लिए तकनीकी कम्पनियों से वार्ता कर शीघ्र शिफिटिंग का कार्य किया जाए इसके लिये चिकित्सालय द्वारा वैकल्पिक भवन का चिन्हिकरण कर दिया है। उन्होंने कहा यह चौडीकरण शहर के लिए महत्वपूर्ण कार्य है अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के चैनल के पत्रकारों को युवाओं के गुस्से का सामना करना पड़ा गो बैक के नारे >> देखे VIDEO

विद्युत पोल, पेयजल लाइन शिफ्टिंग तथा जिन सरकारी संपत्तियों की दीवारें ध्वस्तीकरण से प्रभावित हुई हैं, उन कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए।

बैठक में नगर आयुक्त विशाल मिश्रा के साथ ही लोनिवि,विद्युत,जलसंस्थान तथा सिचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार  इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | विश्वसनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर देहरादून से प्राप्त हो रही है...