![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-05-15-at-20.23.22-210-1024x682.jpeg)
हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | स्वराज आश्रम हल्द्वानी में हल्द्वानी कांग्रेस की तरफ से एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन स्वर्गीय डॉक्टर इंदिरा हृदयेश के स्मृति में किया गया जिसमें कांग्रेस के कई दिग्गज उपस्थित रहे श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए डॉक्टर इंदिरा हृदयेश की विरासत संभालने के लिए तैयार उनके पुत्र सुमित हृदयेश के द्वारा अपनी माता कांग्रेसी नेत्री स्वर्गीय डॉक्टर इंदिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉक्टर इंदिरा हृदयेश को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब उनके विकास कार्य को अनवरत कायम रखा जाए जिसके लिए हर कांग्रेसी को अपना योगदान देना होगा और अपने बीच के भेदभाव को समाप्त कर विकास की रथ यात्रा को रुकने ना देना होगा यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी स्वर्गीय डॉ इंदिरा हृदयेश के लिए,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-26-at-11.57.36-1024x588.jpeg)
स्वर्गीय डॉक्टर इंदिरा हृदयेश हल्द्वानी नहीं समस्त प्रदेश के विकास के लिए समर्पित रही सरकार किसी की भी रही हो परंतु डॉक्टर इंदिरा हृदयेश सहृदय से सभी के लिए सम्मान की पात्र रही यह हर किसी नेता के लिए सौभाग्य की बात हो सकती है और मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मैं उनका पुत्र हूं और आप लोगों का विश्वास मेरे साथ है तथा आप लोगों के सहयोग से मैं विकास रथ को रुकने ना देने के लिए वचनबद्ध हूं परंतु मुझे समस्त कांग्रेस जनों के मार्गदर्शन की जरूरत है क्योंकि विकास का रथ आपके सहयोग के बिना अधूरा ही रहेगा,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-26-at-11.55.55-1024x485.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-26-at-11.55.55-1-1024x485.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-26-at-11.55.54-3-1024x485.jpeg)
सुमित हृदयेश से यह मालूम करने पर की आपकी माताजी स्वर्गीय डॉक्टर इंदिरा हृदयेश की विधानसभा सीट पर कांग्रेस जनों का यह मत है कि सुमित हृदयेश को ही स्वर्गीय डॉक्टर इंदिरा हृदयेश की जगह विधानसभा का टिकट मिलना चाहिए इस पर सुमित हृदयेश के द्वारा बताया गया कि मैं सभी प्रबुद्ध कांग्रेस जनों का मन से आभारी हु उनके द्वारा उन्होंने मुझे मेरी माता जी की जगह विधानसभा टिकट देने के लिए कहां है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-26-at-11.57.36-1-1024x668.jpeg)
मैं सभी लोगों को पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि अपने आचरण व स्वभाव से किसी को भी मुझसे कभी कोई परेशानी ना हो मैं दिल के साथ ऐसी कोशिश करूंगा तथा मैं विश्वास दिलाता हूं मैं ऐसा ही करूंगा जिससे किसी के दिल को कोई ठेस न पहुंचे क्योंकि मेरा किसी से ना मतभेद है और ना ही मन भेद है और मुझे उम्मीद है कि मुझे कांग्रेस के सभी छोटे से बड़े नेता व कार्यकर्ता का आशीर्वाद मिलता रहेगा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/ATUL-AN-158.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-03.28.06-51.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595