37 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए

37 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए
ख़बर शेयर करें -

NEWS हालात-ए-शहर (अतुल अग्रवाल ) प्रदेश में बढ़ते कोरोना आंकड़े थमने का नाम ही नहीं ले रहे , जहा एक ओर सरकार शिक्षण संस्थान खोलने का निर्णय ले रही है ,वही प्रदेश में आये दिन शिक्षण संस्थानों में टीचर स्टूडेंट संक्रमित निकलने के मामले सामने आ रहे है , इसी तरह के मामले पहले ऋषिकेश उधमसिंह नगर में आये इसी कड़ी में श्रीनगर मोटरमार्ग पर स्थित नर्सिंग कॉलेज में पढ़ रहे 37 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद सभी छात्र-छात्राओंको कॉलेज में ही आइसोलेट कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें 👉  नन्धौर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी श्री भूपाल सिंह मेहता के निर्देशन में 04 जीवित कछुए ले जाते वांछित अपराधी मृत्युंजय अधिकारी गिरफ्तार

स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले 3 छात्राएं व एक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद 100 बच्चों का सैंपल लिया गया. इसमें 37 छात्र-छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी छात्र-छात्राओं को कॉलेज में ही आइसोलेट कर दिया गया है.
पौड़ी जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है. सीएमओ पौड़ी डॉ. मनोज शर्मा का कहना है कि कॉलेज में पहले कोविड केयर सेंटर संचालित हो रहा था. कॉलेज में आइसोलेट करने की पर्याप्त व्यवस्था है. इसलिए सभी छात्र-छात्राओं को यहीं पर आइसोलेट किया गया है. सभी को सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग टीम की ओर से सभी छात्र-छात्राओं की मॉनिटरिंग की जाएगी

यह भी पढ़ें 👉  बच्चो की बेहतर शिक्षा के नाम पर अभिभावकों की जेब ढीली सुविधाये आधी अधूरी???