नन्धौर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी श्री भूपाल सिंह मेहता के निर्देशन में 04 जीवित कछुए ले जाते वांछित अपराधी मृत्युंजय अधिकारी गिरफ्तार

नन्धौर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी श्री भूपाल सिंह मेहता के निर्देशन में 04 जीवित कछुए ले जाते वांछित अपराधी मृत्युंजय अधिकारी गिरफ्तार
ख़बर शेयर करें -
  • जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल – हल्द्वानी | हल्द्वानी वन प्रभाग की नन्धौर रेंज के अन्तर्गत वन अपराध संख्या-03/नन्धौर/2022-23 में वांछित चल रहे अपराधी मृत्युंजय अधिकारी पुत्र राम अधिकारी निवासी. ग्राम बैकुण्ठपुर शक्तिफार्म, सुटकी विश्वास पुत्र बाबूराम विश्वास निवासी, ग्राम.बैकुण्ठपुर शक्तिफार्म को दिनांक 04/082022 को सेला द्वितीय बीट क0सं0 संख्या 5स में गश्त के दौरान सीमेण्ट के कट्टे में अवैध रूप से 04 जीवित ब्राउन रूफ्ड कछुए ले जाते हुए पकड़े गये थे। अपराधियों को भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 (उत्तरांचल संशोधन 2006) की धारा 51 के तहत गिरफ्तार कर न्यायायल में पेश कर जेल भेजा गया था।
    माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, नैनीताल में दायर वाद संख्या. 4032/2022 के क्रम में न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा अपराधियों को पुनः 05/02/2024 तक गिरफ्तार करने हेतु गिरफ्तारी का अधिपत्र एन0वी0डब्ल्यू0 जारी किया। माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुपालन में नन्धौर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी श्री भूपाल सिंह मेहता के निर्देशन में रेंज स्तर पर टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा दिनांक 02/02/2024 को अपराधी मृत्युंजय अधिकारी व सुटकी विश्वास के घर में दबिश देकर गिरफ्तार कर किया गया। अपराधियों का सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय हल्द्वानी में स्वास्थ्य परीक्षण कराकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गठित टीम में श्री प्रताप सिंह बिष्ट, श्री मोहन चन्द्र लखेड़ा, श्रीमती ज्योति जोशी, श्री राजेन्द्र प्रसाद जोशी, श्री सुरेश सिंह मेहरा, श्री कुवर सिंह गौनिया, चन्द्रप्रकाश, वाहन चालक मौजूद थे।