NEWS हलात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी| शहर में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। जिसको संज्ञान में लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट,एसडीएम और एसपी सिटी प्रशासन व व्यापारियों के साथ बैठक कर शनिवार बंद को हल्द्वानी बंद रखने का निर्णय लिया गया
संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए कोविड केयर हॉस्पिटलों की संख्या को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही शासन प्रशासन के द्वारा निर्णय लिया गया है कि होटलों को भी आपात स्थिति के लिए तैयार किया जा रहा है। गुरुवार को कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन ने सभी व्यापारियों के साथ बैठक की।
बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट ऋषा सिंह, एसडीएम विवेक रॉय और एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्रा मौजूद रहे। सभी व्यापार मंडलों के पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए। यह निर्णय लिया गया कि शनिवार को सब्ज़ी फल एवं अन्य ठेले भी बंद रहेंगे बढ़ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्लान बनाया गया।
प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यापारियों से मास्क और सामाजिक दूरी नियम को सख्ती से पालन कराने को कहा। बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए शनिवार को हल्द्वानी बाजार पूर्ण रूप से बंद रहेगा। प्रशासन और व्यापारियों के बीच सहमति बन गई है। व्यापारियों ने भरोसा दिया कि बंद के दौरान बाजार में कोई भी दुकान नहीं खुलेगी। नगर निगम द्वारा पूरे बाजार को सैनेटाइज कराया जाएगा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595