![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/07/polis-101-683x1024.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/07/WhatsApp-Image-2021-05-15-at-20.23.22-108-1024x682.jpeg)
हालात-ए-शहर ( संवाददाता अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | समाजहित के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहने वाली महिला समाज सेवी काजल खत्री समाज के लिए एक प्रेरणा है उनका जीवन खुद संघर्ष ने बीता है लेकिन आज वह समाज में संघर्ष करने वाले व परेशान लोगों की सहायता करने में पीछे नहीं हटती हैं घरेलू हिंसा से लेकर किसी भी प्रकार की महिलाओं पर होने वाले हर अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाती हैं यही नहीं उनके साथ उनकी लड़ाई में अंतिम छोर तक साथ खड़ी रहती है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/07/1600668992779793-2.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/07/WhatsApp-Image-2021-07-28-at-11.27.38.jpeg)
काजल खत्री के सभी कार्यों में हल्द्वानी की महिला समाज सेवी रेनू शरण का काजल खत्री को पूरा समर्थन रहता है काजल रेनू शरण को अपना आदर्श मानती हैं काजल का कहना है की बिना रेनू के मेरा हर कार्य करना संभव नहीं है इसलिए मैं रेनू दीदी का आभार व्यक्त करती हूं रेनू और काजल कि कई लोग सहारना ही करते हैं यही नहीं कई एनजीओ रेनू की टीम को सम्मानित भी कर चुके हैं जिसमें काजल खत्री भी है ,एक मामला महिला जिसको उसके पति ने बहुत मारा पीटा था उसकी कॉल काजल के पास आई की मेरी सहायता करो उसके बाद काजल ने रेनू शरण के द्वारा उसकी सहायता की
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/07/WhatsApp-Image-2021-07-25-at-10.52.18-14-1024x349.jpeg)
दूसरा मामला महिला को झूठे प्यार के जाल में फसाकर 5 साल लिव इन रिलेशनशिप रहने वाले व्यक्ति की उसके घर वालों ने कोर्ट में शादी करवाई वह उसी दिन से ही वह महिला के साथ मारपीट करने लगा तथा वह उसे छोड़ कर चला गया काजल ने देने की सहायता से उन दोनों को मिलवाया अब उस महिला का पति ने उसे अपने साथ रखा है ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/07/WhatsApp-Image-2021-07-27-at-22.39.18-3-1024x614.jpeg)
तीसरा मामला कोरोना काल में देवाशीष होटल के पीछे एक महिला रहती थी उसके पति की मृत्यु हो गई थी उस महिला ने काजल को फोन किया था तब उस समय काजल ने उस महिला की हर संभव सहायता की ,चौथा मामला कोरोना महामारी में खटीमा में एक व्यक्ति की मृत्यु जाने से उसकी बेवस पत्नी की आर्थिक सहायता वह राशन भिजवाया ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/07/WhatsApp-Image-2021-07-27-at-23.07.04-1024x614.jpeg)
पांचवां मामला कोरोना महामारी में दो बुजुर्ग जिनके परिजनों ने उन्हें घर से बेघर कर दिया था उस समय काजल ने रेनू के द्वारा उनकी सहायता की जैसे उनके लिए कमरा की व्यवस्था करवाना वह उनके खाने-पीने का इंतजाम करना इतना ही नहीं काजल खत्री समाज में हर मुद्दे में अपना योगदान देने का प्रयत्न करती है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/07/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-03.28.06-62.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595