![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/DSC_1202-2-1024x683.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ,हालात-ए-शहर , हल्द्वानीआज मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में स्थित मजार को आंशिक रूप से क्षति ग्रस्त करने के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा अपराध संख्या 525/21 धारा 295 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है।
पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत करने के पश्चात मामलें में सभी पहलुओं की गहनता से छानबीन की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल द्वारा जनता से अपील की है कि सभी लोग शांति एवं आपसी सौहार्द बनाये रखें, तथा किसी भी तरह की अफवाह न फैलाए, न ध्यान दें। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों पर अफवाह एवं सामाजिक विद्वेष फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ऐसे व्यक्तियों के विरूद्व कठोरतम कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूॅ परिक्षेत्र नैनीताल के द्वारा मामले का संज्ञान लिया गया है। उनके द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर पैनी नजर तथा सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये है एवं अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रकरण में निष्पक्ष एवं विधिसम्मत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/09/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-03.28.06-124.jpeg)
न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष **हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूलेऔर देखते रहे खबरे हल्द्वानी से **अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहरवेबसाइटwww.@halateshahar.inमेल आईडी atulagarwal9927@gmail.comन्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये *9927753077 ** 6399599595
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595