![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-05-15-at-20.23.22-1-1024x682.jpeg)
हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | आज देश प्रदेश में वैश्चिक महामारी कोरोना से त्रस्त है जनता वही नहीं मिल रही बेहतर स्वास्थ सेवाएं ,बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है आम जनता का कहना है कि इस महामारी में सरकार के द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं ना देने के कारण हजारों लोग समय से इलाज ना मिलने के कारण आकस्मिक मृत्यु का ग्रास बने वहीं सरकार के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दावे बड़े बड़े किए जा रहे हैं एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-01-at-10.35.42-1-1024x567.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/IMG20210601115940-1024x485.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-01-at-10.35.42-1024x573.jpeg)
वहीं दूसरी ओर हल्द्वानी में करोड़ों की लागत से रातो रात परमिट हॉस्पिटल बना दिया जाता है लेकिन लगभग पिछले 12 वर्षों से सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल की दूसरी यूनिट हृदय रोग संस्थान कालाढूंगी रोड के नजदीक इस संस्थान में स्वर्गीय डॉक्टर पंत हृदय रोग विशेषज्ञ रूप में अपनी सेवाएं देते थे जिनको मरीज धरती का भगवान भी कहते थे उनकी मृत्यु के बाद कोई भी सरकार इस सरकारी हॉस्पिटल को एक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर तक उपलब्ध नहीं करा सकी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-01-at-10.35.42-2-1024x570.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-01-at-10.35.42-3-1024x570.jpeg)
आम जनता के इलाज के लिए यह वही संस्थान हैं जहां हजारों लोग हृदय रोग से पीड़ित अपना इलाज कराने आया करते थे और डॉक्टर पंत को दुआए देकर जाया करते थे परंतु डॉक्टर पंत के जाने के बाद यह अस्पताल विरानी का घर हो गया है यहां बड़ी-बड़ी मशीनें मरीजों के स्वास्थ्य लाभ के लिए लगाई गई थी लेकिन आज वही मशीन है धूल फांक रही हैं जिन कमरों में कभी मरीजों को जीवनदान मिला करता था आज है गोदामों में तब्दील हो गए हैं बिल्डिंग जर्जर हालत में पहुंच चुकी है लेकिन इसकी सुध आज तक स्वास्थ्य विभाग ने लेने की जहमत नहीं उठाई है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/IMG20210601115703-1024x485.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-01-at-10.35.42-1-1-1024x567.jpeg)
सरकारी बदली परंतु अस्पताल की किस्मत वही रही,
सरकारों के द्वारा आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के नाम पर वादे बड़े-बड़े किए जाते हैं लेकिन धरातल पर वही बातें दिखाई नहीं देती हैं वहीं आम जनता का कहना है कि एक और हमारे हल्द्वानी में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सरकारी हॉस्पिटलों में बेहतर सुविधा ना होने के कारण आम व्यक्ति को प्राइवेट हॉस्पिटलों का मुंह देखना पड़ता है वहीं दूसरी ओर इतना बड़ा परिसर आज पिछले लगभग 12 वर्षों से खंडहर में तब्दील हो चुका है यदि समय रहते इस ओर ध्यान दिया जाता तो आज जनता को अपने इलाज के लिए एक सरकारी हॉस्पिटल मिल गया होता क्या यही है जनता के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/ATUL-AN-1.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-05-18-at-06.19.34-1-1024x384.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595