अजीम पुत्र सलीम निवासी लाईन न0 17 गफूर हलवाई के पीछे थाना बनभूलपुरा उम्र 35, मतीन फरीद पुत्र मोबिन निवासी लाईन न0 17 गफूर हलवाई के पीछे थाना बनभूलपुरा उम्र 25 वर्ष, फरमान पुत्र उस्मान निवासी गफूर बस्ती रेलवे फाटक के पीछे बनभूलपुरा उम्र 30 वर्ष, शानू पुत्र अमीर निवासी गफूर बस्ती वार्ड न0 15 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 31 वर्ष 02 बण्डल चोरी किया गया तार
जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS * हल्द्वानी | जानकारी के मुताबिक दि0 13/12/2023 को वादी अनिल कुमार कन्नौजिया मुख्य प्रशासनिक अधिकारी उत्तराखण्ड जल संस्थान तिकोनिया हल्द्वानी जनपद नैनीताल द्वारा शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात चोरों द्वारा जल संस्थान कार्यालय परिसर तिकोनिया आफिस से समर सेविल मोटर की लगभग 70 मीटर केबिल चोरी कर ली गई है।
उक्त संबंध में धारा 380 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया। चोरी के खुलासे हेतु एसपी सिटी श्री हरबंस सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री हरेन्द्र चौधरी द्वारा टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा आस-पास के सभी स्थानों में पूछताछ, पतारसी सुरागरसी करते हुए आज दि0 14/12/23 को 04 अभियुक्तगण को इन्द्रानगर रेलवे क्रासिंग के पहले वाहन टाटा ACE नं0 UK-04-CA-4596 , 2 बण्डल चोरी किया गया तार के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595