- जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS * HALDWANI | हल्द्वानी विश्वनीय सूत्रों के हवाले से लालकुंआ स्टेशन नवीनीकरण का निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है जानकारी के मुताबिक मोदी सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पिछले कुछ महीनों से लालकुआं स्टेशन पर लगभग करोड़ो की लागत से सौन्दर्यकरण एंव नवीनीकरण का काम चल रहा है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231218-WA0354-1.jpg)
- इसमें घटिया स्तर की सामग्री को उपयोग में लाने का काम किया जा रहा है।यहा सारा काम अधिकारियों की मिलीभगत से किया जा रहा है ठेकेदार सरकार के करोड़ों रूपये को अधिकारियों की मिलीभगत और पुरानी सामग्री तथा घटिया स्तर की ईटों और कम सीमेंट का इस्तेमाल कर डकारने में लगा है ठेकेदार द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यो कभी क्षतिग्रस्त होने संभावना है।
इस संबंध में जल्द ही सुराज सेवा दल के कार्यकर्ता बरेली जाकर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायती पत्र सौपेगें और रेलवे स्टेशन पर हो रहे सभी निर्माण कार्यों की जांच की मांग करेगें।
आपको बताते चले लालकुआं रेलवे स्टेशन स्थित नये टिकट घर के समीप वाहन पार्किंग के पास चल रहे निर्माण कार्य जोकि बरेली के एक ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा है जहां स्थानीय लोगों द्वारा मीडिया को सूचना प्राप्त होने पर मौके पर निर्माण कार्य में प्रयुक्त पुरानी ईट के साथ घटिया सामग्री उपयोग में पाई गई वही दूसरी और नाली निर्माण कार्य में दोएम दर्ज की घटिया किस्म की ईट का प्रयोग किया जा रहा है साथ ही आरसीसी के उपयोग किए जा रहे मसालें में सीमेंन्ट के सापेक्ष रेत का अनुपात काफी ज्यादा है वही ठेकेदार द्वारा पुरानी ईटों और पड़े आसपास के मलबे तथा पत्थरों को बिछाकर ऊपर से ज्यादा रेत में सीमेन्ट में मिलाकर फर्श डाली जा रही है जिसे अभी से ही बीच बीच में धसने लगी है। वही दुसरी और प्लेटफार्म नंबर चार के निर्माण कार्य में जिस सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है वो निम्न स्तर की है इसे लेकर क्षेत्रीय जनता में रोष है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
जनता का आरोप है कि लालकुआं रेलवे स्टेशन पर नवीनीकरण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत से स्टेशन पर कराए जा रहे निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा रहा है वही रेलवे ठेकेदार द्वारा लालकुआं स्टेशन में कराए जा रहे निर्माण कार्य में धाधली और मनमानी का खेल जमकर चल रहा है ठेकेदार और रेलवे अधिकारियों की मिलीभगत से मनमाने ढंग से निर्माण सामग्री में घटिया सामग्री एंव पुरानी ईटों का उपयोग किया जा रहा है इससे जहां निर्माण की गुणवक्ता प्रभावित हो रही है वही भविष्य में निर्माण बदहाल हो सकता है वही रेलवे के अधिकारियों को इस बात की जानकारी होने के बाद भी जिम्मेदार इस गम्भीरता से नही ले रहे है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595